21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेगाना में भीम सेना ने जमकर मचाया उत्पात

पत्थरबाजी करते हुए दुकानों में की तोडफ़ोड़

5 min read
Google source verification
Degana News

Degana News

डेगाना. एससी व एसटी एक्ट को समाप्त करने के निर्णय के विरोध में भारत बंद के आव्हान के तहत सोमवार को डेगाना बंद करवाने को लेकर इतिहास में पहली बार डेगाना में काला दिन घोषित हो गया। डेगाना में लगातार दो घंटे तक भीम सेना के प्रदशर्नकारियों के ताड़ंव में लोग जीने को मजबूर हो गए। दो घंटे तक चले उपद्रव में जमकर दो गुटों में आमने-सामने भिड़ंत हुई। उपखंड कार्यालय के सामने हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद शहर में माहौल जबरदस्त तनावपूर्ण हो गया। उपजे तनाव के बीच में ही दूसरी तरफ नागौर रोड़ धर्मकांटे के सामने मेघवाल समाज के भवन के पास खड़ी भीम सेना कार्यकर्ताओ की दर्जनों बाइक सहित एक बोलोरो गाड़ी को भी शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। तो, पत्थरबाजी की घटना में पुलिस डीएसपी सहित एक पुलिसकर्मी के चौंटे आने से घायल हो गए। कई लोग भी घटना में घायल हुए। उपखंड मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार चौधरी ने मामला तनावपूर्ण बढ़ता देखकर शहर में धारा 144 लगाने की घोषणा कर दी। पुलिस, उपखंड मजिस्ट्रेट सहित प्रशासन ने गाडिय़ां उपद्रवियो के पीछे दौड़ाकर, आंसू गैस के गोले छोडकऱ स्थिति को संभाला। एससी व एसटी एक्ट समाप्त करवाने के विरोध में दलित वर्ग की ओर से भीम सेना सहित दलित वर्गो की ओर से विरोध रैली में मामला भडकऩे के बाद कुछ ही देर में उग्र रूप धारण कर लिया। भीम सेना की ओर से निकाली गई विरोध रैली में युवाओं की भीड़ रैली शुरू होते ही अचानक जय भीम के नारों के साथ ही भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू हुई भीड़ ने नागौर रोड़ से लेकर पैट्रोल पंप होते हुए रेलवे जंक्शन से सदर बाजार सहित पूरे शहर में जबरदस्त आंतक मचाया। उग्र उपदर्वीयों ने जो मिला उसे ही तोडफ़ोड़ करते हुए आंतक मचाया। बाजारों में उग्र भीड़ ने दुकानदारों व व्यापारियों से जमकर कहासुनी करते हुए दुकानों में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। इससे लाखों रूपएं का दुकानों में नुकसान हो गया। उग्र प्रदर्शनकारियों ने रेलवे जंक्शन के सामने खड़े हाथ सब्जी के ठेलों वालों को भी नहीं बक्शा। ठेलों को उल्टा करते हुए सब्जियों को बिखेर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने हदें ही कर दी पार

एससी-एसटी एक्ट को समाप्त करने के विरोध में सोमवार को डेगाना शहर बंद करवाने उमड़े दलित वर्ग के लोगों सहित विशेषकर भीम सेना ने शहर में अचानक ही विरोध रैली करते हुए अपना उग्र रूप दिखा दिया। जिससे बाजार में जो कुछ मिला उन्होंने तोडफ़ोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। भीम सेना के युवाओं की ओर से उग्र रूप में किए गए उपद्रव को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। बाजार में बस स्टैण्ड की अग्रवाल स्वीट्स मिठाईयों की दुकान पर जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए काउंटर वगैरह तोड़ डाले। इसी प्रकार एमपी गली में स्थित छोटू शर्मा गैस वाले की दुकान में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। कई दुकानों सहित सब्जी ठेलों को उलटते हुए उत्पात मचाया। इससे बाजार में लाखों रूपएं का नुकसान कर दिया। दुकानदारों सहित कई लोगों ने भी भीम सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं है।
रेलवे संपति को बनाया निशाना, जीआरपी व आरपीएफ ने किए मामले दर्ज

उपद्रवियों की उग्र भीड़ ने रेलवे जंक्शन को भी नहीं बक्शा। प्रदर्शनकारियों की भीड़ रेलवे जंक्शन पर जबरन घुस गए। उग्र भीड़ ने रेलवे जंक्शन में घुसकर अंदर पंखे तोड़ डाले तो ओर भी रेलवे संपति को नुकसान पहुंचाया। मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस सहित रेलवे प्रशासन ने खूब प्रयास किए। उग्र भीड़ ने चंादारूण रेलवे फाटक पर भी जबरन घुसकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमाने की प्रयास किया। मगर, पुलिस ने मामला भांपकर खदेड़ दिया। उपद्रवयियो ने जमकर तोडफ़ोड़ करने पर रेलवे प्रशासन ने 12 से 15 लोगों के खिलाफ नामजद जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तो, कईयो को मौके से ही गिरफतार कर लिया गया।
पुलिस डीएसपी व पुलिसकर्मी सहित कई घायल

विरोध रैली में उपखंड कार्यालय के सामने जैसे ही उग्र भीड़ पहुंची, जमकर उत्पात मचाया। जैसे ही पुलिस बल ने रोकना चाहा, पुलिस बल कम संख्या में होने पर उपद्रवी टूट पड़े। उपद्रवी युवक हाथों में लाठियां व सरिए सहित तलवारें भी हाथों में लहरा रहे थे। इसी बीच बाजार में तोडफ़ोड़ करने के विरोध में दुकानदार व व्यापारी भी उपखंड कार्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के सामने हो गए। मामला बिगड़ता देखकर पुलिस ने स्थिति संभालने के खूब प्रयास किए। इसी बीच उपद्रवयियो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी व लाठी-भांटा जंग में पुलिस डीएसपी डेगाना अंतरसिंह श्योरान व एक अन्य पुलिसकर्मी के चौंटे आई। डीएसपी के अंगुली टूट गई, तो शरीर पर चौंटों के निशान आएं। पुलिसकर्मी का सिर फूट गया। अस्पताल में तुरंत प्रभारी डॉ. मेहराम महिया ने उपचार करते हुए मेडिकल रिर्पोट तैयार की। इसी घटना में मेघवाल समाज के नेता मांगीलाल काला सहित कई युवा भी चपेट में आने से घायल हो गए। डीएसपी सहित पुलिसकर्मी की ओर से भी उपद्रवयियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसडीएम ने संभाली स्थिति, लगाई धारा 144, छोड़े आंसू गैस के गोले

मामले की गंभीरता को देखकर उपखंड मजिस्ट्रेट एसडीएम रविन्द्र कुमार चौधरी, तहसीलदार शर्मा सहित पुलिस डीएसपी अंतरसिंह श्योरान, सीआई रामवीर जाखड़ सहित प्रशासन ने स्थिति को संभाला। बेकाबू होती भीड़ व उग्र प्रदर्शन के बाद शरारती तत्वों की ओर से दर्जनों बाइक सहित एक बोलोरो को जलाने को लेकर मामला बढ़ गया। उपखंड मजिस्टे्रट रविन्द्र कुमार चौधरी ने सुबह 11.30 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक धारा 144 लगा दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठियां भांजी। बिना किसी पुष्टि के हवाई फायर करने की भी सूचना मिली है। मगर, पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके बाद बाजार के दुकानदारों सहित शहर के लोगों ने भी प्रदर्शन का तरीका तोडफ़ोड़ व नुकसान पहुंचाने वाला होने पर मामला बढ़ गया। आमने-सामने होते हुए जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके बाद भीड़ को भगाया गया।
दर्जनों बाइक सहित बोलेरो गाड़ी को किया आग के हवाले

नागौर रोड़ के धर्मकांटे के पास स्थित मेघवाल समाज के सामने खुली जगह में खड़ी भीम सेना की बाइक सहित वाहनों को भी कुछ शरारती तत्वों ने जमकर निशाना बनाया। जब उग्र भीम सेना की भीड़ ने बाजारों में लूटपाठ मचाते हुए जमकर तोडफ़ोड़ की। तो तहसील के सामने पत्थरबाजी करने के बाद मामला जैसे ही बढ़ा, धर्मकांटे के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दो दर्जन बाइक सहित एक बोलेरो गाड़ी को पैट्रोल छिडकऱ आग लगा दी। इससे दर्जनों बाइक सहित एक बोलेरो गाड़ी जलकर खाक हो गई। इसके बाद मौके पर मेड़ता से फायर बिग्रेड भी पहुंची, मगर जब तक सब कुछ जल गया। शरारती तत्वों ने ही कई वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने जली हुई दर्जनों बाइक के पुर्जे सहित अन्य खड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदर्शनकारियों में से 50 लोगों को किया गिरफतार

डेगाना शहर में जमकर ताड़ंव मचाने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है। डेगाना पुलिस ने मेघवाल समाज नेता पूर्व प्रधानाचार्य मांगीलाल काला सहित 50 करीब प्रदर्शनकारियों को आरोपी चिन्हित करते हुए गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को लेकर कई बड़े मेघवाल समाज नेताओं सहित चिन्हित उपद्रव करने वाले विशेष लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद कर गिरफतार करेगी।
इनका कहना है

डेगाना में बंद करवाने को लेकर उग्र भीड़ ने उत्पात मचाया, तो तहसील कार्यालय के सामने पत्थरबाजी की। इसके बाद कुछ वाहनों में आग लगाने सहित बाजार में तोडफ़ोड़ करने सहित मामले को लेकर सुबह 11.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक धारा 144 लगाई गई है। अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए रेलवे पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। पूरे मामले को लेकर जांच जारी है, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। रविन्द्र कुमार चौधरी उपखंड मजिस्ट्रेट, डेगाना।