31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur: खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हाथ-पैर पड़े काले, अंतिम बार पिता से फोन पर हुई थी बात

मेड़ता वृत्त के गेमलियावास गांव के पश्चिमी दिशा की तरफ स्थित एक खेत में गुरुवार को एक युवक का दो दिन पुराना शव मिला।

2 min read
Google source verification
police jeep

पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)

मेड़ता सिटी। मेड़ता वृत्त के गेमलियावास गांव के पश्चिमी दिशा की तरफ स्थित एक खेत में गुरुवार को एक युवक का दो दिन पुराना शव मिला। सूचना मिलनेे पर मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक व टीम ने एंबुलेंस से शव को मेड़ता उपजिला अस्पताल भिजवाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवक का चेहरा और हाथ-पैर अधिक धूप व गर्मी से काले पड़े गए।

युवक की अंतिम बार 2 दिन पहले अपने पिता से कॉल पर बात भी हुई थी। बॉडी पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं है, लेकिन हाथ-पैर व चेहरा पूरी तरह काला पड़ गया। दरअसल, शव दो दिन पुराना होने की वजह से बदबू मारने पर उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो युवक मृत अवस्था में मिला।

गेमलियावास के ग्रामीण सूचना मिलने पर एकत्रित हो गए। आकेली-ए सरपंच अशोक गोलिया भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक रामकरण मलिंडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जांच को लेकर नागौर से एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिसने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए।

मृतक की पहचान हरियाणा राज्य के नूह जिला अंतर्गत पुन्हाना तहसील के बिकटी निवासी शाहरूख (25) पुत्र फजर खां के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम को लेकर मेड़ता शहर के उप जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। थाने में मृतक के पिता बिकटी-नूंह निवासी फजर खां पुत्र फिरोजा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पांव को श्वानों ने काटा… बॉडी से 200 फीट दूरी पर मिली बाइक

दो दिनों से शव पड़ा रहने से बॉडी डी कपोज होने के कारण बदबू आने लग गई। युवक का चेहरा और हाथ-पैर काले पड़ गए। वहीं पांव को श्वानों ने काट लिया। जिसकी वजह से बॉडी की हालत खराब हो गई। युवक मोटरसाइकिल पर यहां आया था। क्योंकि जहां सेे शव मिला, उससे 200 फीट दूरी पर मृतक की बाइक खड़ी थी।

20 साल से यहीं रह रहा परिवार

जानकारी अनुसार, मृतक अपने पिता के साथ खाखड़की से बाहर की तरफ सीमेंट की खेळी, टंकी बनाने का काम करता था। जो बाद में बनने के बाद आसपास के गांवों में बेचने का कार्य करता था। मृतक का परिवार पिछले 20 सालों से खाखड़की में ही रहकर यह कार्य कर रहे थे। दरअसल, युवक की उसकी 20 मई को अंतिम बार अपने पिता से फोन पर बात हुई थी और अब युवक का शव मिला।


यह भी पढ़ें

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या था पूरा मामला

इनका कहना है…

एफएसएल जांच में शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। हां, बॉडी 2 दिन से पड़े रहने के कारण डी कपोज हो गई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-रामकरण मलिंडा, पुलिस उप अधीक्षक, मेड़ता सिटी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में रोडवेज बसों की सुधरेगी दशा, यात्रियों का सफर होगा आसान

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 12 जिले आज हीटवेव की चपेट में, यहां रेड अलर्ट; इन 19 शहरों में आंधी-बारिश की संभावना