scriptCase of second marriage by giving verbal divorce in Nagaur, Rajasthan News | जुबानी तलाक देकर पति ने किया दूसरा निकाह, तो पहली पत्नी ने उठाया ये कदम | Patrika News

जुबानी तलाक देकर पति ने किया दूसरा निकाह, तो पहली पत्नी ने उठाया ये कदम

locationनागौरPublished: May 18, 2023 11:33:55 am

Submitted by:

Kirti Verma

तलाक-तलाक-तलाक कहकर एक युवक के दूसरी शादी करने का एक मामला सामने आया है। करीब चौदह साल के शादी के बंधन को तलाक-तलाक-तलाक कहकर तोड़ने वाला नागौर में यह दूसरा मामला है। पहला मामला वर्ष 2020 का है।

photo_6282853056408302136_w.jpg

नागौर/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क. तलाक-तलाक-तलाक कहकर एक युवक के दूसरी शादी करने का एक मामला सामने आया है। करीब चौदह साल के शादी के बंधन को तलाक-तलाक-तलाक कहकर तोड़ने वाला नागौर में यह दूसरा मामला है। पहला मामला वर्ष 2020 का है। पीड़िता ने बुधवार को महिला थाने में इस बाबत रिपोर्ट देकर उसके शौहर पर कार्रवाई की मांग की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.