
Ajmer Discom EX MD VS Bhati
नागौर. जिले सहित अजमेर डिस्कॉम में करंट से होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए डिस्कॉम प्रबंधन अगले वित्तीय वर्ष से विशेष कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को नागौर दौरे पर आए अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि ठेके पर संचालित जीएसएस के साथ सभी जीएसएस पर अगले वर्ष सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
ठेके पर संचालित जीएसएस पर एक ही कार्मिक के काम करने के सवाल पर एमडी भाटी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने एक्सईएन विजिलेंस को अधिकृत कर रखा है कि वे ठेकेदार के बिलों को चेक करें कि वास्तव में जीएसएस पर तीन आदमी लगे हुए हैं या नहीं। इसके साथ बिल वेरिफाई करने वाले एईएन, एक्सईएन व एसई के पास भी पूरा अधिकार है कि वो इसकी जांच करें। यूनियन को भी हमने कहा कि वे ऐसे जीएसएस चिह्नित करें, जहां एक ही आदमी काम कर रहा है, उसकी जानकारी हमें बताएं। भाटी ने कहा कि अभी राजस्व वसूली का काम चल रहा है, लेकिन अगले वित्तीय वर्ष जीएसएस की व्यवस्था सुधारने के लिए हर जीएसएस पर सीसी टीवी कैमरे लगाएंगे, जिनका कंट्रोल रूम एक्सईएन और एसई के कार्यालय में होगा, जहां वे देख सकेंगे कि किस शिफ्ट पर कौनसा आदमी काम कर रहा है। उन्होंने कि अजमेर डिस्कॉम में 2 हजार जीएसएस हैं, जहां कैमरे लगाने के लिए थोड़ा-सा बजट जरूर खर्च होगा, लेकिन इससे व्यवस्था में सुधार होगा।
आए दिन होने वाले हादसों के सवाल पर भाटी ने कहा कि करंट से होने वाले हादसों को रोकने के लिए खराब वीसीबी को बदलने का काम चल रहा है। इसके साथ एक कारण जीएसएस पर अर्थिंग सही नहीं होना भी सामने आया है, अर्थिंग सही काम नहीं करने से लाइन ट्रिप नहीं होती और हादसा हो जाता है। इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, ऐसे जीएसएस पर अर्थिंग सही करने के लिए टेंडर कर दिया है और उन जीएसएस पर 20 साल की गारंटी वाले अर्थिंग करवाएंगे।
102 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे
एमडी भाटी ने कहा कि इस बार अजमेर डिस्कॉम ने अच्छी राजस्व वसूली की है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 102 प्रतिशत राजस्व वसूली करने का है और मार्च के अंत तक हम इसे प्राप्त कर लेंगे। इससे पहले भाटी ने चीफ इंजिनियर एमएल मीना के साथ नागौर के डिस्कॉम अधिकारियों की बैठक लेकर दिन-रात एक कर राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। छुट्टी के दिन काम करने के आदेश पर कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर भाटी ने कहा कि राजस्व वसूली के लिए ऐसे आदेश दिए हैं और जिन कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है, उनकी छुट्टियां आगामी तीन महीनों में दे दी जाएगी। फिर भी यदि किसी कर्मचारी को आने में परेशानी है तो वह छुट्टी रख सकता है, एक तारीख को तनख्वाह उसके खाते में जमा हो जाएगी।
Published on:
16 Mar 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
