
nagaur hindi news
नागौर. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से कहीं लोग शुद्ध पेयजलापूर्ति को तरस रहे हैं तो कहीं दूषित पानी लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है।
सुभाष कॉलोनी में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सुभाष कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष मुरली मनोहर सांखला के नेतृत्व में कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद आयुक्त व शहरी जल प्रदाय योजना के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 8 से10 महीनों से कॉलोनी में पानी की किल्लत है और लोगों को हर महीने 500 सौ रुपए देकर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद नेमीचंद, रामविलास, रामेश्वर, मूलाराम, लक्ष्मण सिंह, विष्णु कांत, ज्ञानप्रकाश नवरत्न, नर्बदा, सुशीला सोनी, मंजू वैष्णव, गीता सांखला व अन्य ने नगर परिषद आयुक्त व शहरी जलप्रदाय योजना के कर्मचारियों का घेराव कर जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि कुछ लोग दादावाड़ी के पास पानी के टैंकर भरवा रहे हैं। इस संबंध में नगर परिषद अधिकारियों को कई बार अवगत कराए जाने के बावजूद अवैध रूप से टैंकर भरवाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि पेयजलापूर्ति सुचारु नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पाइपलाइन बिछाने की मांग
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद इकबाल चौहान व वार्ड के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर वार्ड संख्या 27 व 30 में पानी की नई लाइन बिछाने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि दिल्ली दरवाजा के बाहर खां साबों के मोहल्ला में पानी की लाइन तीन साल से जाम होने के कारण पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। नलों में पानी का दबाव कम रहता है। बार-बार कहने के बाद भी पार्षद सुनवाई नहीं कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान कलक्टर के समक्ष अपनी बात रखी व बाद में विधायक हबीबुर्रहमान को भी समस्या से अवगत कराया।
Published on:
11 May 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
