scriptआज खुलेगा जिले के 81 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा | Counting of votes for 10 seats in the district today, 81 candidates | Patrika News
नागौर

आज खुलेगा जिले के 81 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

विधानसभा चुनाव मतगणना आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी गिनती, दोपहर तक आ जाएंगे परिणाम- जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था- पत्रिका डॉट कॉम व नागौर पत्रिका फेसबुक पेज पर मिलेगी पल-पल की अपडेट

नागौरDec 03, 2023 / 08:12 am

shyam choudhary

assembly elections counting

assembly elections counting

विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर हुए मतदान के बाद अब जिले की दस विधानसभा सीटों से भाग्य आजमा रहे कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों सहित 81 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा रविवार को खुलेगा। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार मतगणना के लिए श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के साथ श्रीमती माडीबाई कन्या महाविद्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है। यानी पांच सीटों की मतगणना मिर्धा महाविद्यालय में तथा पांच सीटों की मतगणना कन्या महाविद्यालय में होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को लेकर स्थापित मतगणना कक्ष में 14 टेबल रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा एक मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है।

जिले में निषेधाज्ञा लागू
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने एक दिसम्बर से ही जिले में सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक, अवांछित तथा बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। इसकी पालना करना जिले के प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक रहेगा।

ईवीएम के 19.46 लाख मतों की होगी गिनती
विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवम्बर को हुए मतदान के दौरान जिले के 2521 बूथों पर कुल 19 लाख 45 हजार 670 मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। मतदान का प्रतिशत 72.47 रहा। इसमें सबसे अधिक 78.27 प्रतिशत परबतसर सीट पर तथा सबसे कम 67.92 प्रतिशत जायल सीट पर रहा। इसी प्रकार लाडनूं विधानसभा में 71.70 प्रतिशत, डीडवाना का 73.43 प्रतिशत, नागौर में 68.77 प्रतिशत, खींवसर में 73.49 प्रतिशत, मेड़ता में 69.73 प्रतिशत, डेगाना में 71.63 प्रतिशत, मकराना में 75.50 प्रतिशत तथा नावां विधानसभा क्षेत्र में 74.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

ऐसे होगी मतगणना
बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व कन्या महाविद्यालय में रविवार को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दसों विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम में 14-14 टेबल लगाई गई हैं, यानी एक साथ 14 बूथों की गणना होगी। साथ ही 5-5 टेबलें पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में लगाई गई हैं। इस प्रकार कुल टेबल की संख्या प्रति विधानसभा 19 हैं। मतगणना के अधिकतम 20 राउण्ड होंगे, जो मेड़ता व डेगाना विधानसभा में होंगे। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

जानिए, कहां कितने राउण्ड होंगे
लाडनूं – 18
डीडवाना 18
जायल 19
नागौर 18
खींवसर 19
मेड़ता 20
डेगाना 20
मकराना 19
परबतसर 17
नावां 18
कुल – 186

Hindi News/ Nagaur / आज खुलेगा जिले के 81 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

ट्रेंडिंग वीडियो