28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझाइश के लिए गई पुलिस पर किया जानलेवा हमला

-दो पक्षों में खूनी संघर्ष,- दो पुलिसकर्मी और बंजारा समाज के लोग हुए घायल, घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया- कुचामन सिटी के बंजारा बस्ती में विवाह आयोजन को लेकर हुआ था झगड़ा- पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया

2 min read
Google source verification
समझाइश के लिए गई पुलिस पर किया जानलेवा हमला

कुचामनसिटी. चिकित्सालय में घायल पुलिसकर्मी।

कुचामनसिटी. शहर के स्टेशन रोड पर स्थित बंजारा बस्ती में रविवार देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा व थानाधिकारी सुरेश चौधरी जाब्ते के साथ पहुंचे। समझाइश की, लेकिन मामला शांत करने की बजाए पुलिस अधिकारियों पर ही धावा बोल दिया। लाठियों, सरियों व पत्थरों से हमला किया। ऐसे में पुलिस को एक बार पीछे हटना पड़ा।
पुलिसकर्मी कमलेश के सिर व शरीर पर चोट आने से घायल हो गया। थानाधिकारी चौधरी पर भी हमला किया। तब पुलिस उपाधीक्षक के गनमैन विकास गोदारा ने चोटों से बचाया। इससे गोदारा भी चोटिल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक कटेवा ने खुद गाड़ी चलाकर घायल को लेकर एक बार की मौके से पीछे हटे। तत्काल कुचामन, चितावा, नावां थाने का जाप्ता मौके पर बुलाया। तब पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। बंजारा समाज के लोग मूल रूप से कुचामन के स्थाई निवासी नहीं बताए। कुचामन में रोजगार के लिए यहां आए हुए थे।

पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पर हमला करने आरोपियों की पूछताछ कर उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस जवानों पर हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह था मामला
पुलिस उपाधीक्षक कटेवा ने बताया कि प्राथमिक जानकारी मिली थी कि बंजारा समाज के राजूराम की पुत्री की शादी होना तय हुआ था। तथा 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। लडक़ी पक्ष ने रुपए ले लिए लेकिन शादी नहीं की। तथा रुपए वापस नहीं दिए। जिस कारण मामला बिगड़ गया। तथा दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते खूनी संघर्ष शुरू हो गया। सीआई सुरेश चौधरी ने बताया कि इस दौरान घटना स्थल पर 100-150 बंजारा समाज के लोग मौजूद थे। अधिकांश ने शराब का नशा कर रखा था। आपस में पत्थर बाजी कर रहे थे। मारपीट में बंजारा समाज के मांगीलाल (60), घेवरराम (65), देवाराम (25) भी घायल हो गए।जिन्हें यहां राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया।
पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर-बाइक

पुलिस घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय पहुंचाने के बाद फिर घटना स्थल पर पहुंची।बंजारा समाज के कुछ लोगों को जानकारी के लिए लाए। घटना स्थल पर खड़ी दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल व एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर, एक पिकअप गाड़ी को जब्त किए।

समझाइश को गए थे

दो पक्षों में लडक़ी की शादी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद बढकर मारपीट में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंचकर समझाइश की, लेकिन पुलिस पर पथराव कर दिया। दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पहचान कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

संजीव कटेवा, पुलिस उपाधीक्षक, कुचामन सिटी