24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : तेजाजी मंदिर के शिलान्यास में रखी गई चांदी की ईंट में ‘खोट’!

निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान ईंट टूटने से हुआ खुलासागत वर्ष 10 जून को जेजेपी के अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला ने नींव में रखी थी चांदी की 17 किलो की ईंट- नागौर के खरनाल में 100 करोड़ की लागत से बन रहा है तेजाजी का मंदिर- किसने किया आस्था से खिलवाड़, चौटाला परिवार व मंदिर संस्थान कर रहा पड़ताल

3 min read
Google source verification
निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान ईंट टूटने से हुआ खुलासा

निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान ईंट टूटने से हुआ खुलासा

नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे भव्य मंदिर की नींव में रखी गई 17 किलो चांदी की ईंट नकली निकली है। यह ईंट हरियाणा के जेजेपी अध्यक्ष अजयसिंह चौटाला की ओर से गत वर्ष 10 जून को शिलान्यास के दौरान रखी गई थी। हालांकि चौटाला परिवार ने पूरे मामले का खुलासा करने व दूसरी चांदी की ईंट देने का भरोसा दिलाया है। इसको लेकर बुधवार को अखिल भारतीय वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान व मंदिर निर्माण कमेटी के पदाधिकारियों ने खरनाल में पत्रकार वार्ता कर पूरी जानकारी दी।

निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा, महासचिव भंवरलाल निम्बड़, कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, सदस्य हरिराम जाजड़ा व कंवराराम धौलिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आर्किटेक्चर प्रमोद सोमपुरा के निर्देशानुसार मंदिर निर्माण के लिए 25 फीट गहराई की खुदाई करवाते समय गत वर्ष शिलान्यास के दौरान रखी गई 17 किलो चांदी की ईंट के जेसीबी का पंजा लगने से एक कोना टूट गया, जिसके बाद यह पता चला कि ईंट में केवल ऊपरी परत ही चांदी की है, अंदर का भाग शीशा का है। यह जानकर संस्थान के पदाधिकारी एवं मौके पर मौजूद ग्रामीण हैरान रह गए। इसके बाद चौटाला परिवार को सूचना दी गई, जिसके बाद उनका प्रतिनिधि आया और नकली ईंट अपने साथ ले गया और दूसरी चांदी की ईंट देने का आश्वासन दिया है। इधर, ईंट को लेकर कमेटी पर सवाल उठने लगे तो बुधवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता कर इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की। कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि नकली चांदी की ईंट निकलने से तेजाजी के भक्तों की आस्था से खिलवाड़ हुआ है, इस प्रकार का कृत्य जिसने भी किया है, उसे चौटाला परिवार के सहयोग से एक्सपोज किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष खुडख़ुडिय़ा ने बताया कि चौटाला परिवार ने गुरुवार को खरनाल आने की बात कही है, आगे का निर्णय उनसे चर्चा के बाद ही किया जाएगा।

छह करोड़ का सहयोग दे चुका चौटाला परिवार
गौरतलब है कि तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में मंदिर निर्माण के लिए चौटाला परिवार ने 17 किलो चांदी की ईंट नींव में रखी थी। साथ ही मंदिर का निर्माण पूरा होने तक सहयोग देने का भी ऐलान किया था। अब तक 6 करोड़ रुपए मंदिर निर्माण के लिए दिए जा चुके हैं। खरनाल में मंदिर निर्माण के लिए 90 गुणा 110 फीट के एरिया में 25 फीट गहराई तक खुदाई का कार्य चल रहा है, जहां मंदिर का फाउण्डेशन तैयार किया जाएगा।

कहां हुई चुक, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करनी जरूरी
हरियाणा का चौटाला परिवार एक बड़ा राजनीतिक परिवार है। इस परिवार ने तेजाजी का मंदिर बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए देने की बात कही है। ऐसे में कमेटी पदाधिकारियों का भी कहना है कि जो परिवार मंदिर के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, वो कुछ लाख रुपए के लिए चांदी की नकली ईंट क्यों देगा, इसको लेकर संशय है। कमेटी को यह भी संदेह है कि चौटाला परिवार ने जिस व्यक्ति को ईंट बनाने की जिम्मेदारी दी या जिससे बनवाई, वो इसमें गड़बड़ कर सकते हैं। संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस स्तर पर भी चूक हुई है, उसकी स्थिति साफ होनी चाहिए। ताकि समाज की आस्था से खिलवाड़ नहीं हो। इसी मंशा से संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान गांव के जयपाल धौलिया, दिनेश धौलिया, रामपाल धौलिया, पेमाराम धौलिया, राजपाल धौलिया, महेन्द्र सेन, सुरेश धौलिया, रतन बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

सुपर क्वालिटी का मार्बल लगेगा
कमेटी के महासचिव निम्बड़ ने बताया कि आर्किटेक्चर प्रमोद सोमपुरा के निर्देशन में मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। उन्हीं के निर्देशानुसार मजबूत फाउंडेशन के लिए 25 फीट की खुदाई की गई है। मंदिर में सुपर क्वालिटी का सफेद मार्बल लगाया जाएगा, जो 8700 रुपए प्रति घन फीट में खरीदा गया है। ट्रांसपोर्ट व चिनाई का कार्य मिलाकर 9500 रुपए प्रति घन फीट में सौदा तय हुआ है। खास बात यह है कि मंदिर के पीछे की तरफ अब तक जो व्यक्ति अपना मकान देने से मना कर रहा था, उसने भी हां कर दी है। इससे अब मंदिर चौमुखा बन सकेगा।