20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बीए से ज्यादा डिमांड बीएससी बॉयलॉजी की : कॉमर्स में सीटों के आधे भी नहीं आए आवेदन

वरीयता व प्रतीक्षा सूची 7 जुलाई को होगी कॉलेजों में चस्पा, 11 जुलाई तक महाविद्यालय मेें दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाया जा सकेगा

BR mirdha college nagaur

नागौर. जिले के राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 3 जुलाई तक पूरी हो गई, अब आवेदनों की जांच चल रही है, जिसके बाद 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस बार विद्यार्थियों की ओर से भरने गए आवेदनों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन बीएससी बॉयोलॉजी में देखने को मिल रही है। जिला मुख्यालय के बीआर मिर्धा कॉलेज में बीएससी बॉयोलॉजी की 176 सीटों की तुलना में 3 गुना से अधिक आवेदन भरे गए हैं, जबकि बीए के लिए दुगुने से थोड़ा कम हैं। सबसे अधिक डिमांड बॉयोलॉजी विषय की रही है। जिले के 14 सरकारी कॉलेजों में से कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जहां सीटों से भी कम आवेदन आए हैं। गौरतलब है कि जिले की सभी कॉलेजों में कुल 5408 सीटें हैं।

प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जिले की 14 कॉलेजों में आए आवेदन व सीटों की स्थिति

श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 1619 - 900

बीबीए - 17 - 40

बीकॉम - 109 - 300

बीएससी बॉयोलोजी - 548 - 176

बीएससी गणित - 190 - 176

कुल - 2483 - 1592

श्रीमती माडीबाई मिर्धा कन्या महाविद्यालय, नागौर

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 296 - 200

बीएसी बॉयो - 126 - 88

कुल - 422 - 288

राजकीय महाविद्यालय जायल

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 375 - 200

बीएससी बॉयो - 130 - 44

बीएससी गणित - 39 - 44

कुल - 544 - 288

राजकीय महाविद्यालय मेड़ता सिटी

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 846 - 500

बीएससी - 249 - 88

बीकॉम - 56 - 200

कुल - 1151 - 788

राजकीय महाविद्यालय डेगाना

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 509 - 200

बीएससी बॉयो - 152 - 88

बीएससी गणित - 89 - 88

बीकॉम - 21 - 100

कुल - 771 - 476

राजकीय महाविद्यालय कुचेरा

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 277 - 200

बीएससी बॉयो - 63 - 88

बीएससी गणित - 33 - 88

कुल - 373 - 376

राजकीय कन्या महाविद्यालय, डेगाना

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 205 - 200

राजकीय कन्या महाविद्यालय, डेगाना

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 205 - 200

राजकीय महाविद्यालय खींवसर

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 225 - 200

राजकीय महाविद्यालय पांचला सिद्धा

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 164 - 200

राजकीय महाविद्यालय खजवाना

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 121 - 200

राजकीय कन्या महाविद्यालय मेड़ता सिटी

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 377 - 200

राजकीय महाविद्यालय गोटन

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 259 - 200

राजकीय महाविद्यालय रियां बड़ी

कोर्स - कुल आवेदन - कुल सीट

बीए - 140 - 200

कॉमर्स से हो रहा मोहभंग

जिला मुख्यालय के बीआर मिर्धा कॉलेज सहित मेड़ता सिटी व डेगाना कॉलेजों में कॉमर्स विषय स्वीकृत हैं, जहां कुल 600 सीट स्वीकृत हैं, लेकिन इनकी तुलना में तीनों कॉलेजों में मात्र 186 आवेदन आए हैं। यानी कुल सीटों की तुलना में मात्र 31 फीसदी आवेदन भरे गए हैं।

इस प्रकार रहेगा शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रवेश कार्यक्रम

मिर्धा कॉलेज के प्रवेश नोडल प्रभारी डॉ. हेमाराम धुंधवाल ने बताया कि आयुक्तालय की ओर से जारी जिले के सभी राजकीय कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए। अब 5 जुलाई तक महाविद्यालयों की ओर से आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से 11 जुलाई तक महाविद्यालय मेें दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाया जा सकेगा। 14 जुलाई को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

पत्रिका नॉलेज : वरीयता सूची में नाम आने पर क्या करना होगा

- विद्यार्थी को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित बधाई पत्र पोर्टल से प्रिंट करवाना होगा।

- बधाई पत्र एवं आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज (10वीं व 12वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र) की फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल दोनों लेकर महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना है।

- वेरिफिकेशन के बाद महाविद्यालय से प्राप्त हस्ताक्षरित रसीद लेना है एवं ई-मित्र पर जाकर आवश्यक रूप से फीस जमा करवानी है। अन्यथा प्रवेश नहीं होगा।

- प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थी को भी दस्तावेज सत्यापन के बाद ई-मित्र पर जाकर फीस जमा करवानी है, अन्यथा उनको दूसरी वरीयता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी, अब जांच

सरकारी कॉलेजों में सभी संकायों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई तक भरे गए। अब कॉलेज स्तर पर आवेदनों की जांच की जा रही है। 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसे विद्यार्थी कॉलेज के सूचना बोर्ड पर देख सकेंगे।

- डॉ. हरसुखराम छरंग, प्राचार्य, श्री बीआर मिर्धा कॉलेज, नागौर