27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया अर्चन, लगाया भोग

NNagaur. अर्पण-तर्पण के साथ मनाई पितृ अमावस्या, व्यंजनों के लगे भोग

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Devotees worshiped and offered food on Pitru Amavasya

-शहर के निकटवर्ती डीडवाना रोड स्थित चैनार के शक्कर तालाब के पास भरा मेला
-शक्कर तालाब के पास शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से उमड़ी लोगों की भीड़
नागौर. पितृ अमावस्या गुरुवार को पितरों को अर्पण-तर्पण करने के साथ मनाई गई। शहर के निकटवर्ती डीडवाना रोड स्थित चेनार तालाब पर इस मौके पर मेला भरा। शक्कर तालाब पहुंचे लोगों ने विधिपूर्वक पितरों को व्यंजनों का भोग लगाने के साथ उनका पूजन किया।चैनार स्थित शक्कर तालाब एरिया शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की भीड़ से भरा रहा। यहां पर पहुंचे लोगों ने पितरों का पूजन करने के साथ ही उनको पारंपरिक व्यंजनों का भोग लगाया। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने यहां पर व्यंजनों का तालाब किनारे बैठकर लुफ्त उठाया। मेला परिसर में लगी मालपुओं एवं खिलानों के साथ ही आईस्क्रीम, जूस एवं खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। शाम का सुहावना मौसम होने के साथ ही लोग इसका लुफ्त उठाते नजर आए। विशेषकर महिलाओं व युवतियों जहां सेल्फी लेती नजर आई वहीं गर्मी से राहत पाने की कोशिश में शिकंजी की दुकानों पर लेने की होड़ लगी रही। चैनार के पूर्व उपसरपंच खीवसिंह सोलंकी ने बताया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रास्तों को व्यवस्थित पहले ही कर दिया गया था। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौके पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। इसके पूर्व लोगों ने यहां पर पितरों का विधि-विधान से अर्चन कर उनको याद करने के साथ कुशलता की मंगल कामना की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करते भी लोग नजर आए। इससे माहौल बदला सा भी रहा।
शहर की दुकानों पर भी रही भीड़
इधर पितृ अमावस्या को लेकर शहर के सुगनसिंह सर्किल, फलौदी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, काठडिय़ों का चौक, नया दरवाजा, मानासर, दिल्ली दरवाजा सहित अनेक क्षेत्रों में लगी दुकानों से शहर सहित आसपास के ग्रामीणों ने मालपुए, खीर पकौड़ी की जमकर खरीदारी की। पूरे दिन दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। विशेषकर कांकरिया विद्यालय के पास, सुगन सिंह सर्किल, नया दरवाजा हनुमान मंदिर, किले की ढाल, बंशीवाला मंदिर के पास, काठडिय़ों का चौक, बाठडिय़ों का चौक, तिगरी बाजार के आसपास के क्षेत्रों में मालपुओं की जमकर खरीदारी की गई। इससे शहर क्षेत्र में भी मेला सरीखा दृश्य बना रहा।