
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/नागौर. शराब के नशे में धुत कार चालक ने रोल थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी समेत चार जनों को घायल कर दिया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार की शाम करीब सात बजे का है। तेजी से आ रही कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर ड्यूटी पर तैनात रोल थाने के पुलिसकर्मी चेनाराम को चपेट में ले लिया। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मी के रुकने के इशारे को भांपकर भी वो नहीं रुका और पुलिसकर्मी को चपेट में लिया। अंधाधुंध रफ्तार से चल रही कार ने इसके बाद आगे चल रही बाइक के टक्कर मार दी। इस पर सवार हारून तेली (32) और खलील (42 ) गिर पड़े। इसके बाद भी कार रुकी नहीं, आगे चल रहा वृद्ध हरिराम (66) भी उसकी चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोल थाना प्रभारी राम निवास मीणा मौके पर पहुंचे और कार चालक श्याम सुंदर वर्मा (54) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसकर्मी समेत अन्य दो घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भेजा, वहीं वृद्ध हरिराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इनका कहना
आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है, मामले की जांच की जा रही है।
सुनील झांझड़िया, सीओ, जायल
Published on:
08 Apr 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
