18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालीम पर जोर दें, आगे बढऩे का यही एक जरिया- युनूस खान

दारूल उलूम फैजाने अशरफ शिक्षण संस्थान बासनी की तालीमी कॉन्फ्रेंस, देशभर से मुस्लिम समाज के अतिथियों ने भाग लेकर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shyam Lal Choudhary

May 14, 2017

नागौर. बासनी स्थित दारूल उलूम फैजाने अशरफ शिक्षण संस्थान में शनिवार रात तालीमी कान्फ्रेंस में देशभर से मुस्लिम समाज के अतिथियों ने भाग लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

कान्फें्रस की अध्यक्षता मौलाना आजाद एज्यूकेशन फाउण्डेशन मामलात विभाग के सदस्य सैय्यद बाबर अशरफ ने की। कार्यक्रम में राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, केरल के मरकट अस्सफाकतुस्सुन्निया कालीकट के फाउण्डर शेख अबूबकर, बाड़मेर के जामिया सिद्धीकिया सुजा शरीफ के सैय्यद बापू गुलाम हुसैन, जोधपुर के नायब मुफ्ती आजम शेर मोहम्मद सहित अन्य शिक्षविदें ने तालीम कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर भारत में शांति बनाने व कट्टरवाद के खातमे और सामाजिक सौहार्द बनाने पर चर्चा की।


इस दौरान आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने व मदरसों की भूमिका, हेल्थ सेन्टर, यूनानी, आयुर्वेद व मेडिकल से सम्बन्धित केन्द्रों की स्थापना करने, वूमन्स स्पेशल प्रोग्राम, मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के मुद्दों पर मंथन किया। अतिथियों ने सेन्टर मदरसा बोर्ड बिल बनाने पर केन्द्र के समक्ष अपनी मांग रखने तथा नागौर रेलवे स्टेशन स्थित मस्जिद को प्रार्थना के लिए खोलने की अनुमति दिलाने को लेकर चर्चा की।




यूनानी कॉलेज की रखी नींव

तालीमी कॉन्फ्रेंस के दौरान अतिथियों ने शिक्षण संस्थान परिसर में यूनानी कॉलेज व यतीमखाने की नींव रखी। संस्थान के प्राचार्य सगीर आलम अंसारी ने बताया कि यतीमखाने में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क रहने व खाने के साथ शिक्षा देने की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

image