3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​RBSE Result 2025: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर से जारी किया 12वीं का परिणाम, टॉप रहे विद्यार्थियों को फोन कर दी बधाई

परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद टॉपर विद्यार्थियों से फोन पर बात कर दी बधाई, चारों संकायों में टॉप करने वाली छात्राएं, अनुप्रिया, प्रगति, प्रियंका, उर्मिला, कंगना, प्रीति, सोनू राजस्थान में 99% के साथ टॉप पर

2 min read
Google source verification
12th board result

राजस्थान माध्यमिक ​शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज ​शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अनुमति से अजमेर संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने जारी किया। परिणाम जारी करने के बाद ​शिक्षा मंत्री दिलावर ने चारों संकायों में टॉप रहे विद्यार्थियों का नाम लेकर अंक बताए तथा इसके बाद उनसे फोन पर बात कर बधाई भी दी।

प्रदेश में 12वीं कला वर्ग में अनुप्रिया राठौड़ पुत्री बृजराज सिंह राठौड़, प्रगति अग्रवाल पुत्री शिवकुमार, प्रियंका पुत्री रामचंद्र एवं उर्मिला पुत्री पोकरराम ने सबसे अ​धिक 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार वा​णिज्य वर्ग में कंगना पुत्री गौरव ने 99 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में प्रीति पुत्री राजेश कुमार ने 99.80 प्रतिशत तथा वरिष्ठ उपाध्याय में सोनू पुत्री गजराज सिंह ने 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

​शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बेटियां आगे बढ़े, यह खुशी की बात है। 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बच्चियों ने ही बाजी मारी है, कोशिश यह है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम यूं ही प्रगति पर रहे। इस दौरान उन्होंने अच्छे अंक लाने वाली छात्रों को फोन पर बात कर शुभकामनाएं भी दी।

इस प्रकार परिणाम

- बोर्ड की उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य के साथ कला वर्ग परीक्षा 2025 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया।

- उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,73,915 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें से 2,72,138 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा क़ा परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीणर्ता प्रतिशत 98.07 तथा छात्राओं का उत्त्तीर्णता प्रतिशत 99.02 रहा।

- उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,69,306 छात्रों में से 1,45,102 छात्र और 1,02,832 छात्राओं में से 96,216 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

- उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 28,248 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें से 28,010 परीसाथीं परीक्षा में प्रविष्ट हुए। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 99.07 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.97 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.27 रहा। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 18,637 छात्रों में 13,689 छात्र और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।

- उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें से 5,78,164 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.09 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.42 रहा।

- उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,75,764 छात्रों में से 1,64,009 छात्र और 3,02,400 छात्राओं में से 2,23,045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।

- वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 3847 परीसार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 97.76 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 96.73 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.68 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1806 छात्रों में से 882 छात्र और 2041 छात्राओं में से 1264 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई हैं।