
Rural Olympic Games
नागौर. नागौर जिले में गुरुवार से ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ ब्लॉक मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक किया गया। नागौर ब्लॉक के खेलों का आयोजन जिला स्टेडियम में किया जा रहा है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में युवा खिलाडि़यों के साथ धोती धारी बुजुर्ग भी अपने खेल का प्रदर्शन करने पहुंचे तथा कबड्डी व रस्साकशी जैसे खेलों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मूण्डवा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण खेलों के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में खरनाल के धोती धारी बुजुर्गों की टीम पहुंची तो हर कोई उन्हें देखने के लिए मैदान के किनारे खड़ा हो गया।
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व रालोपा नेता रेवंतराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। खरनाल के धोती धारी ग्रामीणों का कबड्डी में पालड़ी जोधा की युवा टीम से मुकाबला हुआ। हालांकि युवाओं ने मैच मामूली अंतर से जीत लिया, लेकिन खरनाल के ग्रामीणों ने दर्शकाें का मन जीत लिया। 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता रहने वाली टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इधर, नागौर ब्लॉक स्तर की ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन गांवों से घूंघट में आई महिलाओं ने ग्रामीण परिवेश में रस्साकशी में भाग लेकर युवा खिलाडि़यों को हराया।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मेहबूब खोखर ने बताया कि नागौर ब्लॉक में पहले दिन कबड्डी, फुटबॉल, (महिला एवं पुरूष) खो-खो एवं रस्साकस्सी की 140 टीमों से जुड़े खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांध ग्रामीण ओलंम्पिक खेलों के लिए कुल 12 खेल मैदानों का चिह्नीकरण किया गया।
Published on:
17 Aug 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
