8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टूटे बाजूबन्द री लूम…

https://www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Borawar News

बोरावड़ के गीतांजलि बीएड कॉलेज में शिविर के समापन अवसर पर नृत्य की प्रस्तुति देती छात्राध्यापिकाएं।

बोरावड़ . कस्बे के गीतांजलि महिला बीएड एवं बीएसटीसी कॉलेज में ओपन एयर सेशन शिविर का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि केनरा बैंक प्रबंधक चन्द्रमोहन शेखावत थे, जबकि अध्यक्षता कॉलेज निदेशक पर्वत खान ने की। समारोह में प्राचार्य डॉ. सतीशचन्द्र शर्मा सहित अन्य अतिथि विनय सोनी, हरीशचन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात दीपिका टाक ने गणपति बप्पा मोरिया.., प्रियंका सैनी ने गुन गुन गुनारे.., प्रियंका, सुभाषिनी चौहान ने टूटे बाजूबन्द री लूम.. की शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार प्रिया पारीक, कौशल्या, रेखा मलिन्दा, अफसाना बानो, रेश्मी खान सहित अन्य छात्राध्यापिकाओं ने गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान प्रबंधन समिति की प्रतिनिधि मेमुना बानो, रेश्मा खान, कमोद भाटी, व्याख्याता सतीश कुमार, राजेन्द्र सैनी, विकास सैनी, खेमचन्द, बी. एन. पाण्डे, मुरारीलाल मीणा, नन्दाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध वितरण

रियांबड़ी. रोहिसा ग्राम पंचायत की कीरों की ढाणी में मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दूध पाउडर पैकेट का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सरकार के सहयोग से हुए कार्यक्रम के तहत धात्री महिलाओं एवं उनके बच्चों को सरस दूध पाउडर का वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस दूध पाउडर के उपयोग और महत्ता के बारे में बताया।


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग