
नागौर. जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में आवेदन की हार्डकॉपी जमा करते कर्मचारी।
नागौर. आबकारी बंदोबस्त को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के अंदेशे में आवेदकों की भीड़ रही। ऐसे में विभागीय साइट दिनभर बिजी रही तथा लोगों ने आवेदन जमा किए। यहां गुरुवार शाम तक छह हजार आवेदन सत्यापित किए गए। इससे महकमे को अठारह करोड़ रुपए की आय हुई। उधर, लोगों के उत्साह को देखते हुए महकमे ने शाम को ही आवेदन भरने की तिथि में संशोधन करते हुए इसे 5 मार्च तक बढ़ा दिया है। वहीं लॉटरी की तिथि भी 7 मार्च से बढ़ाकर 12 मार्च कर दी गई है। ऐसे में अब ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च तक भरे जाएंगे तथा हार्ड कॉपी 7 मार्च को शाम छह बजे तक जमा करवा सकेंगे। ठेका आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया 12 मार्च को होगी। उधर, गुरुवार को हार्ड कॉपी जमा करवाने वाले के लिए आवेदक आबकारी कार्यालय में कतारबद्ध खड़े रहे। इसके लिए यहां अलग-अलग काउंटर स्थापित कर रखे हैं। आवेदन जमा करवाने का सिलसिला बना हुआ है, जिससे इस राशि में और उछाल आने की उम्मीद है। अधिकारी बताते हैं कि आवेदन व राशि ऑनलाइन जमा होने पर आवेदन स्वत: ही सत्यापित हो जाते हैं, लेकिन डीडी के साथ ऑनलाइन आवेदन करने पर हार्ड कॉपी जमा करवानी होती है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च को मध्य रात्रि 11.59 बजे तक बढ़ाई गई है। ऐसे में अंतिम दिन तक कार्यालय में कतार लगने का अनुमान है। (rajexcise.gov.in)
और बढ़ेगी आवेदनों की संख्या
अधिकारी बताते हैं कि विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा होने का लिंक पहले गुरुवार शाम छह बजे तक ही था, अब इस तिथि को बढ़ा दिया है। इससे आवेदनों की संख्या में और उछाल आएगा। लोगों ने विभिन्न जगह साइबर कैफे, इ-मित्र एवं घर व दफ्तर से ऑनलाइन आवेदन किया। अंतिम तिथि बढ़ाने से लोगों में उत्साह बना हुआ है।
बंदोबस्त की पूरी तैयारी
नियमानुसार डीडी के साथ किए गए आवेदन की ही हार्ड कॉपी जमा करानी होती है। इसे ऑनलाइन आवेदन के बाद निर्धारित अवधि में जमा करवाया जा सकेगा। इसी तरह ठेका आवंटन 12 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। आबकारी बंदोबस्त को लेकर महकमे ने पूरी तैयारी कर रखी है।
फैक्ट फाइल
अभी तक आए आवेदन 6017
सत्यापित देसी समूह 5312
सत्यापित अंग्रेजी दुकान 705
राजस्व जमा हुआ 18 करोड़
(स्रोत: आबकारी विभाग, आंकड़े 27 फरवरी को शाम तक, आवेदन सत्यापन का सिलसिला जारी)
तिथि बढ़ाई है...
आवेदकों के उत्साह को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। हार्ड कॉपी जमा करवाने की तिथि 7 मार्च है। वहीं 12 मार्च को लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों व समूहों का आवंटन किया जाएगा। गुरुवार शाम तक छह हजार से ज्यादा आवेदन सत्यापित किए जा चुके है एवं सत्यापन कार्य अभी चल रहा है।
- गेमराराम, जिला आबकारी अधिकारी, नागौर
Published on:
28 Feb 2020 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
