30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…स्वंयसेवकों को समझाई राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की विशेषताएं

Nagaur. समाज व धर्म को आगे ले जाने का कार्य कर रहा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नगर एकत्रीकरण संपन्न

2 min read
Google source verification
Nagaur news

City gathering of Rashtriya Swayamsevak Sangh completed

नागौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध के चरित्र से हमें यह शिक्षा मिलती है कि धर्म के व्यवहारिक रूप को व्यवहार में लाने के साथ स्वयं का आदर्श प्रस्तुत करना। वह बुधवार को शारदा बाल निकेतन में नागौर नगर के स्वंयसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान राम, कृष्ण, प्रताप और छत्रपति शिवाजी ने भी अपने कार्यों से समाज व धर्म को आगे ले जाने का कार्य किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी यही कार्य कर रहा है। हम सभी इसके घटक हैं। यह हमारी दैनंदिन शाखा व्यक्ति निर्माण का केंद्र है। संघ की सर्वोच्च शक्ति स्वयंसेवक है। संघ के सरसंघचालक, सर कार्यवाह आदि तो कार्यपद्धति के अंग हैं। संघ का विचार पहुंचाने का कार्य स्वयंसेवक करता है। उन्होंने कहा कि आद्य सरसंघचालक डॉ केशव हेडगेवार ने भी अपने जीवन के उदाहरण से यह व्यक्त किया है कि हम मन से स्वयंसेवक हैं, आजन्म स्वयंसेवक हैं । एक आदर्श स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने अपने जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख ने स्वयंसेवक को व्यावहारिक रूप से व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं सेवक का अर्थ है समाधान देने वाला। इसके पर्याय में कहा जा सकता है कि यह केवल समस्या की चर्चा न करने वाला, देश को केंद्र बिंदु मानने वाला स्वयंसेवक है। शाखा स्वयंसेवक निर्माण करने की पद्धति है, सद्गुण उपासना का केंद्र है । साथ ही दुष्ट शक्ति को हताहत करने वाला जागरूक केंद्र है। संघ के विचार को अपने जीवन में लाना यही स्वयंसेवकत्व है। सह संपर्क प्रमुख ने समरसता के नाते अपने जीवन को और ऊंचा उठाने का भी आग्रह किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से समरसता के जीवन को व्यक्तिगत, सामाजिक व व्यवसाय क्षेत्र में भी अपनाने का आग्रह किया। स्वदेशी, समरसता व सद्भाव पर जोर देते हुए उन्होंने परिवार प्रबोधन आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण के दृष्टि से स्वयंसेवकों को व्यवहारिक रूप से कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा दंड योग, आसन सहित शारीरिक के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। घोष वादन के साथ स्वयंसेवकों के द्वारा संघ गणवेश में अनुशासित, व्यवस्थित रूप से इन कार्यक्रमों का प्रत्यक्षीकरण किया गया । इस दौरान इस अवसर पर संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार, प्रांत कार्यवाह खींमाराम, डॉ के आर गौड, जिला संचालक मुकेश भाटी, नगर संघचालक मांगीलाल बंसल, सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार,भोजराज सारस्वत, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, हरीराम बिश्नोई, डॉ अपूर्व कौशिक, डॉ. नरेंद्र काला, अशोक राठी, हेमंत जोशी, नृत्य गोपाल मित्तल आदि मौजूद थे।