
Father killed by sticks in Nagaur
जसवंतगढ़ (नागौर). जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रोडू में एक बेटे ने शादी नहीं करने की बात को लेकर गुरुवार को लाठियों से पीटकर पिता की हत्या कर दी। थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि होली के दिन गांव रोड़ू निवासी मुकेश जांगीड़ (30) सुबह से ही अपने पिता से शादी नहीं करने की बात को लेकर झगड़ रहा था। सुबह 11 बजे के करीब उसने पिता कैलाशचन्द्र जांगीड़ (65) की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई छोटे भाई की पत्नी मंजुदेवी के साथ भी मारपीट की। उसे मामूली चोटें आई। सूचना मिलने पर जसवंतगढ़ थानाधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पंहुचे। कैलाशचन्द्र का शव लाडनूं राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपूर्द किया।
घटना की सूचना मिलने डीडवाना सीओ डॉ. दीपक भी मौके पर पंहुचे। मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि मुकेश कुमार ने पहले भी अपने पिता से तीन-चार बार छोटे भाई की उससे पहले शादी करने को लेकर झगड़ा किया था। मृतक के तीन पुत्रो में मुकेश कुमार मंजला पुत्र है।आरोपी को शुक्रवार को परबतसर कोर्ट में पेश कर पर वहां से जेल भेज दिया गया।
होली के दिन गायब मृतक, बड़ी खाटू के पास घड़वा नाडा के जंगल में मिला शव
बड़ी खाटू (नागौर). बड़ी खाटू थाना क्षेत्र के घड़वा के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल देखा तथा एफएसएल टीम ने साक्ष्रू जुटाए। उधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गांव का धन्नाराम ग्वाला घड़वा नाडा के जंगल से सड़क की ओर जा रहा था, इस दौरान उसने देखा कि झाड़ी के पीछे एक युवक का शव पड़ा है। शव अनजान होने पर उसने सरपंच तथा ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक की जेबों को टटोला तो उसमें आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान डीडवाना के इंद्रपुरा गांव निवासी हनुमान (२१) पुत्र पूर्णाराम जाट के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बड़ी खाटू पुलिस व जायल वृत्ताधिकारी दिनेश सिंह रोहडिय़ा ने मौके पर पहुंचकर मृतक के आसपास व पदचिह्नों की जानकरी जुटाई तथा अजमेर से एफ एसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
Published on:
03 Mar 2018 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
