
नागौर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिमरानी के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत होने से आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर के चालक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं दूसरी तरफ दूसरे ट्रेलर का चालक भी घायल हो गया, जिनका जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लगने पर नागौर से दमकल मौके पर पहुंची तथा काफी देर मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार लुधियाना (पंजाब) क्षेत्र के टोनीसिंह (55) पुत्र गुरुदयालसिंह रविदास व उसका पुत्र विक्कीसिंह (27) ट्रेलर लेकर जा रहे थे, चिमरानी के पास सामने से आ रहे नोखा के बंधड़ा निवासी ट्रेलर चालक माणकलाल (38) पुत्र भूराराम जाट की उनसे टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
इसी प्रकार डेह रोड पर कार पलटने से तीन जने और घायल हो गए। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार अहमदाबाद निवासी स्वीटी (38) पत्नी रोहित अग्रवाल, हेन्सी पुत्री रोहित अग्रवाल व खुद रोहित अग्रवाल (40) पुत्र सतपाल अग्रवाल की कार डेह रोड पर पलटने से घायल हो गए, जिन्हें डेह से नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में हादसा
श्रीबालाजी के पास पेट्रोल पम्प के पास एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई, जिससे उसमें सवार श्रीबालाजी निवासी 77 वर्षीय ईश्वरराम पुत्र दयालाराम मेघवाल, 69 वर्षीय निश्चलराम पुत्र दयालाराम मेघवाल व 74 वर्षीय मनसुखराम पुत्र आशाराम मेघवाल घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय चिकिल्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जहरीला पदार्थ सेवन करने से युवक की मौत
जेएलएन अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार रविवार देर रात जायल से रेफर होकर आए सवाई बनबागरिया की यहां मौत हो गई। उसके साथ आए सुखाराम ने बताया कि सवाई (30) पुत्र रावता बनबागरिया ने शराब पीने के दौरान दूसरी बोतल में पानी के भरोसे जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल लाने पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Published on:
22 May 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
