28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर- अलाय गांव में रहवासी ढाणी में आग, सामान जला

नागौर जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर अलाय गांव के पाडाण स्थित एक ढाणी में लगी आग, मौके पर दमकल, गत तीन दिनों में एक दर्जन स्थानों पर आग।

2 min read
Google source verification
Nagaur News in hindi

Fire in Nagaur

नागौर. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर अलाय गांव के पाडाण स्थित एक ढाणी में आग लग गई। आग से घरेलू सामान व चारा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर नागौर से दमकल मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अलाय गांव के बाहरी इलाके में बसे निम्बा राम पुत्र प्रभुराम जाट के खेत में बनी रहवासी ढाणी में आग लग गई। आग से दो झौपड़े जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि आग लगी उस समय ढाणी में कोई नहीं था। नगर परिषद की दमकल ने आग को आगे बढने से रोका, नहीं तो खेत में रखी फसल भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो जाती।
दुकान में आग से सामान जला
जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों में रामा सामा के दिन शुक्रवार को चार जगह आग लग गई थी। आग से खेतों में कटी हुई फसल जल गई थी वहीं एक दो जगह घरेलू सामान भी जल गया। दमकल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिथोलाव, फिड़ोद, छातरा-मांजरा, गुढ़ा भगवान दास, देऊ-दांतीड़ा व मूण्डवा चौराहा पर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर परिषद नागौर से दमकल मौके पर पहुंची। मूण्डवा चौराहा पर इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में आग से करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
पांच जगह लगी आग, हादसा टला
दिवाली पर की जा रही आतिशबाजी व अन्य कारणों से गुरुवार रात तक नागौर जिला मुख्यालय व आसपास आग लग गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस लाइन, करणी कॉलोनी, ताउसर रोड मिर्धा कॉलेज के पीछे, रोल स्थित मगरा, बासनी व कुम्हारी के बीच खेतों में तथा विजय वल्लभ चौराहा पर एक दुकान में आग लग गई। हालांकि नगर परिषद के दमकलकर्मी राजवीर पंवार, ज्ञानसिंह, भरत व बेगराज आदि की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ।