
Pari Vishnoi achieved 30th rank in IAS exam
नागौर. यूपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए सिविल सेवा परीक्षा-2019 के परिणाम में नागौर की पांच प्रतिभाओं का चयन हुआ है। साथ ही नागौर के अलाय कस्बे की भानजी का भी चयन हुआ है। नागौर जिले से आईएएस परीक्षा में करीब आधा दर्जन युवाओं का चयन होने पर खुशी का माहौल है।
नागौर जिले के मकराना निवासी राजू बिंदल की पुत्री रुचि बिंदल ने आईएएस परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल कर जिले एवं अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। रुचि का ननिहाल नागौर शहर निवासी जयगोपाल छगनलाल मिठाई वालों के परिवार में है। इसी प्रकार खींवसर निवासी बाबूलाल करवा के पुत्र दीपक करवा ने 48वीं रैंक प्राप्त की है।
इसी प्रकार लाडनूं उपखंड क्षेत्र के जसवंतगढ़ निवासी महिमा खीचड़ पुत्री ओमप्रकाश खीचड़ ने आईएएस परीक्षा में 479वीं रैंक प्राप्त की है।
मेड़ता सिटी निवासी सुमन नाला ने आईएएस परीक्षा में 508वीं रैंक प्राप्त कर परिजनों एवं जिले का नाम रोशन किया है। सुमन मेड़ता पालिका उपाध्यक्ष रामसुख मुंशी की बेटी है। वह वर्तमान में नागपुर रेलवे में असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिशनर की ट्रेनिंग कर रही हैं। मुंशी के एक पुत्र आईएफएस है, जबकि दूसरा साइंटिस्ट व दामाद आईपीएस है।
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2019 में लाडनूं शहर की न्यू जनता कॉलोनी निवासी रामचन्द्र जाखड़ का चयन हुआ। जाखड़ ने 605वीं रैंक प्राप्त की है। गौरतलब है कि हाल ही में रामचन्द्र जाखड़ अहमदाबाद में सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय ) के पद पर कार्यरत है। जाखड़ के पिता प्रेमाराम जाखड़ कस्बे के राजकीय जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत हैं। पिता का सपना आईएएस बनाना था, जो मंगलवार को पूरा हो गया।
परि का नागौर से गहरा नाता
अलाय की भानजी परि विश्नोई ने आईएएस परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल कर परिजनों व समाज का नाम रोशन किया है। समाज के लोगों ने बताया कि संभवत: परि विश्नोई समाज की पहली महिला आईएएस होंगी। हालांकि परि के पिता मनीराम डेलू बीकानेर की नोखा तहसील के काकड़ा गांव के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी माता सुशीला विश्नोई अलाय निवासी एडवोकेट लालाराम गिला की बेटी हैं, जो वर्तमान में राजस्थान पुलिस में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सीआई सुशीला ने अपनी नौकरी का ज्यादातर समय नागौर जिले में ही बिताया है।
Updated on:
05 Aug 2020 10:07 am
Published on:
04 Aug 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
