25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर के पदमसर चौराहे पर 31.41 करोड़ से बनेगा फ्लाईओवर, रुकेंगे हादसे

राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया, जल्द जारी होंगे कार्यादेश- बार-बार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए भिजवाया था प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
खींवसर का पदमसर चौराहा

खींवसर का पदमसर चौराहा

नागौर. जिले के खींवसर कस्बे के पदमसर चौराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से अब निजात मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित खींवसर के पदमसर चौराहा पर जल्द ही 31.41 करोड़ की लागत से 11 मीटर लम्बा तथा 24 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनेगा, जिसके बाद यहां आए दिन होने वाले सडक़ हादसों से राहत मिलेगी। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है, हरियाणा के संवेदक विजय कुमार ने सीविल सिविल कोस्ट से 15.51 प्रतिशत नीचे यानी 31.41 करोड़ में फ्लाईओवर बनाने का ठेका लिया है।

गौरतलब है छह-सात वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर-जोधपुर सेक्शन की सडक़ का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया था। उस समय खींवसर में पदमसद चौराहे पर एक तरफ की सडक़ करीब पांच फीट ऊंची तथा दूसरी तरफ की नीचे रखने तथा क्रॉस पर सर्किल का निर्माण नहीं होने से स्थिति विकट हो गई। इस चौराहे पर आए दिन हादसे होने लगे, जिसके चलते यह चौराहा 'एक्सीडेंट चौराहा' बन गया। पिछले छह-सात वर्षों में यहां एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा हादसे हो गए।

सांसद के प्रयास से मिली स्वीकृति
आए दिन होने वाले हादसों को देखते हुए खींवसर के लोगों ने स्थाई समाधान निकालने की मांग की। राजस्थान पत्रिका ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसको देखते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश देकर चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव भिजवाने के बाद सांसद लगातार केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलते रहे। आखिरकार केन्द्र सरकार ने फ्लाईओवर के लिए 37.17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए, जिसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की है।

सर्विस रोड के साथ नाले भी बनेंगे
परमसर चौराहे पर नागौर-जोधपुर रोड पर 24 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनने के साथ दोनों तरफ 7-7 मीटर की सर्विस रोड बनेगी। इसके साथ दोनों तरफ पानी निकासी के लिए एक-एक मीटर के नाले भी बनेंगे। इसके हिसाब से कुल 40 मीटर चौड़ाई क्षेत्र में फ्लाईओवर का काम होगा।

नागौर-जोधपुर सडक़ का नवीनीकरण भी होगा
एनएच के अधिशासी अभियंता ने बताया कि खींवसर में फ्लाईओवर के साथ नागौर से जोधपुर तक सडक़ का रिनुअल भी होगा। इसके टेंडर 8 अगस्त को खोले जा चुके हैं, जिसमें चार पार्टी ने भाग लिया है। अब आगामी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यादेश जारी किए जाएंगे।

खींवसर में बनेगा फ्लाईओवर
खींवसर के पदमसर चौराहे पर दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने फ्लाईओवर स्वीकृत किया है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही सरकार से स्वीकृति लेकर संवेदक को कार्यादेश जारी किए जाएंगे।
- राहुल पंवार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (एनएच), नागौर