20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : फोरमैन माणक सांखला व स्टोर मंशी नंदकिशोर भाटी रिश्वत लेने के आरोप में ट्रेप

एसीबी ने 1,25,400 रुपए की रिश्वत लेते नंदकिशोर भाटी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Foreman Manak Sankhla and Nandkishore Bhati trap for taking bribe

Foreman Manak Sankhla and Nandkishore Bhati trap for taking bribe

नागौर. नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नगर परिषद कार्यालय से शहरी जलप्रदाय योजना में लगे जलदाय विभाग के स्टोर मंशी नंदकिशोर भाटी व फोरमैन माणकचंद सांखला को एक लाख 25 हजार 400 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के नागौर पुलिस निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि स्टोर मंशी नंदकिशोर भाटी ने परिवादी की फर्म की धरोहर राशि (एस.डी.) जी.एस.टी. व ई.एम.डी. की राशि का भुगतान करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसमें नागौर नगर परिषद के शहरी जलप्रदाय योजना सहायक अभियन्ता वितरण कार्यालय के फोरमैन व कनिष्ठ अभियन्ता का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे माणकचन्द्र सांखला ने परिवादी से धरोहर राशि (लगभग 7 लाख रुपए) का 50 प्रतिशत रिश्वत राशि के रूप में मांगी थी। एसीबी ने जलदाय विभाग नागौर कार्यालय के ऑडिटर स्टोर मुंशी नन्दकिशोर भाटी द्वारा परिवादी के रनिंग बिल का भुगतान करने के एवज में मांग के अनुसरण में 25,400 रुपए खुद के लिए तथा एक लाख रुपए माणकचन्द सांखला के लिए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

हिस्ट्रीशीटर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
नागौर. नागौर जेल में बंद मूण्डवा थाने के हिस्ट्रीशीटर सुभाष जाट के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय कार्रवाई के लिए जयपुर मुख्यालय को पत्र लिखकर अनुशंसा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद सुभाष चिकित्सा विभाग का कर्मचारी है और मूण्डवा सीएचसी में कार्यरत था। हिस्ट्रीशीटर सुभाष ने जेल में कम्पाउण्डर व जेल प्रहरी के साथ भी अभद्रता करने पर कोतवाली थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है। 48 घंटे से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया ने उसके खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर जयपुर मुख्यालय भिजवाई है।