
शराब की यह दुकानें जिस मार्ग पर खोली गई है, वह स्टेट हाईवे 60 है। यही नहीं यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है और डीडवाना रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग पर महिला महाविद्यालय और बालिका विद्यालय भी अवस्थित है। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने इन दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। हैरत की बात तो यह है कि चारों दुकानें मात्र २० मीटर की परिधी में खोल दी गई है। जिससे यह क्षेत्र शराब बाजार के रूप में नजर आने लगा है।
इस बारे में क्षेत्र के लोगों ने जब शराब की दुकानों का विरोध किया तो आबकारी अधिकारियों ने पहले तो इस मार्ग को स्टेट हाईवे मानने से ही इंकार कर दिया। बाद में क्षेत्रवासियों द्वारा मार्ग के संबंध में प्रमाणित जानकारी देने पर अधिकारियों ने गलती मानी। इस संबंध में रेलवे स्टेशन व आदर्श नगर क्षेत्र निवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शराब की दुकानें खोलने का विरोध जताया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने स्टेट हाईवे ६० पर एक साथ ४ शराब की दुकानें खोल दी है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विपरित है। उन्होंने बताया कि गत 31 मार्च से क्षेत्रवासी लगातार उक्त शराब की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक दुकानें नहीं हट पाई है। इससे क्षेत्र में अशांति फैलने की आशंका है। साथ ही लोगों को अनावश्यक रूप से मानसिक व सामाजिक यातना का भी शिकार होना पड़ेगा। इस पर एडीएम छगनलाल गोयल ने आबकारी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए।
इनका कहना है
उक्त मार्ग पर शराब दुकानों को अनुमति देने से पूर्व हमारे पास यह सूचना नहीं थी कि उक्त मार्ग स्टेट हाईवे है। अब इस मार्ग के स्टेट हाईवे ६० होने की जानकारी मिली है, अत: इन दुकानों को शीघ्र अन्यत्र शिफ्ट करेंगे।
सरिता वर्मा, आबकारी अधिकारी, डीडवाना
कॉलोनी वाशिंदों ने निकाला कैंडल मार्च
मेड़ता सिटी . नगर की प्रथम विकसित पंडित दीनदयाल कॉलोनी में स्थापित शराब की दुकान का कॉलोनी वाशिंदे लगातार विरोध कर रहे हैं। चार दिन से धरना दे रहे कॉलोनी के वाशिंदों ने मंगलवार रात को कैंडल मार्च निकाला। शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने समझाइश करते हुए शराब की दुकान
हटाने का लिखित में आश्वासन दिया। प्रशासन की समझाइश एवं आबकारी विभाग के लिखित आश्वासन के बाद नागरिकों ने धरना समाप्त कर दिया। लिखित आश्वासन की समय अवधि खत्म हो जाने के बाजवूद शराब दुकान के स्थानान्तरित नही होने से लोगों में रोष है। मोहल्ले के लोगों ने आबकारी विभाग के दो दिन में दुकान नहीं हटाने के बाद पुन: दूसरी बार
पं. दीनदयाल कॉलोनी स्थित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया।
दुकान हटाने की मांग को लेकर रविवार को दूसरी बार धरने पर बैठे कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार रात प्रशासन के खिलाफ हाथों में मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च निकाला। बुधवार को भी नागरिक धरने पर बैठे रहे, परंतु शराब दुकान नही हटने के साथ प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।
Published on:
26 Apr 2017 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
