
बोरावड़. नहरी पानी परियोजना का शुभारम्भ करते विधायक भींचर।
विधायक ने कहा, बोरावड़ में एक-दो दिन के अन्तराल से मिलेगा मीठा पानी
बोरावड़. कस्बे के छापर बस्ती स्थित पम्प हाउस पर गुरुवार को मकराना विधायक श्रीराम भींचर ने ग्रामीण पेयजल परियोजना नागौर के अन्तर्गत बोरावड़ नहरी पेयजल वितरण परियोजना का शुभारम्भ समारोह पूर्वक शुरू करने के साथ ही 6 लाख 50 हजार लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन के साथ शुभारम्भ किया। आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश डारा ने की, जबकि पीएचईडी के अधिशासी अभियन्ता आर एल मीणा, एईएन अशोक गोयल, नहरी परियोजना के प्रोजेक्ट एईएन देवेन्द्र सिंघल, बोरावड़ विकास समिति अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, सचिव दीपचन्द गेलड़ा, सनातन धर्म सेवा समिति अध्यक्ष एडवोकेट कैलाशचन्द काबरा, मार्बल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोरधनराम बुरडक़, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुरावतिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुक्तिराम अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष अशोक सरावगी, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अशोक शर्मा, अंजुमन सदर अकबर खां देशवाली, नायब सदर उस्मान कुरैशी, आमीन बन्दुकिया, उम्मेदसिंह सिसौदिया, शिवराम आंवला आदि समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक भींचर ने कहा कि मकराना क्षेत्र का प्रदेश भर में सडक़ों के निर्माण में तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों क ो जनता के सामने रखा। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या के समाधान के लिए कुमारिया नाडा क्षेत्र में नया जीएसएस स्वीकृत कराया है, जिसके शीघ्र ही बनने से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि रणथम्बोर एक्सप्रेस ट्रेन का बोरावड़ स्टेशन तथा बीकानेर-कोलकाता ट्रेन का मकराना स्टेशन पर शीघ्र ही ठहराव होगा, इस सम्बन्ध में रेल मंत्री पियूष गोयल का पत्र प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर हेमकान्त शर्मा, प्रशासनिक प्रभारी अहद रजा, जब्बरसिंह जेतमाल, ओमाराम गोदारा, देवाराम मुरावतिया, अशोक सिंघल, रेखाराम आंवला, गोगाराम नेत्रा, हनुमान पिपरालिया, हनुमानमल टेलर, पूसाराम आंवला, गिरधारीलाल भार्गव, भंवरूखां देशवाली, रामेश्वर टेलर, नानूराम थालोड़, भवानी शंकर पारीक, वार्डपंच गुमानाराम कुड़ी, महावीर मूथा, रायचन्द चोरडिय़ा, राधेश्याम सोनी-कुराड़ा, गोपाल सोनी, मिश्रीलाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।
Published on:
18 May 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
