
Start of drill for these facilities in district hospital
नागौर. जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन करने वाले सरकारी चिकित्सक द्वारा ने मरीजों से रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि चिकित्सक ने किसी मरीज से तीन हजार तो किसी से पांच और किसी से आठ हजार रुपए तक यह कहकर वसूले कि जैसा लैंस लगवाओगे, उतने रुपए लगेंगे। रुपए लेने का मामला सामने आने के बाद पत्रिका टीम ने मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने बुधवार को ही उन्हें अस्पताल बुला लिया था और गुरुवार को ऑपरेशन करने से पहले अपने घर से उन्हें अलग-अलग मूल्य के लैंस देकर रुपए वसूले। उधर, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करने पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाता है, यदि चिकित्सक ने ऐसा किया है तो पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में चिकित्सक से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
मुफ्त में करवाना है तो इंतजार करो
जेएलएन अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंखों का ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों के परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने उन्हें बुधवार को बुलाया था, लेकिन यहां आने के बाद कहा कि ऑपरेशन अभी नहीं कर सकते, अभी लैंस नहीं आए हुए हैं। बाजार से ला सकते हैं तो हो जाएगा। परिजनों ने बाजार से लाने की हां भरी तो चिकित्सक ने उन्हें अपने घर बुलाया और कहा कि तीन प्रकार के लैंस हैं, एक तीन हजार का, दूसरा पांच हजार तथा तीसरा आ हजार रुपए का, आपको जो पसंद है, वही ले लो। इस पर परिजनों ने चिकित्सक से कहा कि जो अच्छा, वही दे दो। इसके बाद चिकित्सक ने मरीजों को तीन-तीन हजार, पांच-पांच हजार तथा कुछ को आठ हजार के लैंस दिए गए। अस्पताल में गुरुवर को उनके ऑपरेशन कर दिए गए।
पैसे लेना गलत
सरकारी अस्पताल में आयोजित नेत्र ऑपरेशन शिविर में मरीज से रुपए नहीं लिए जाते। डॉक्टर ने रुपए क्यों लिए, इस बारे में पूरी जानकारी के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
डॉ. सुकुमार कश्यप, सीएमएचओ, नागौर
अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करने पर मरीज से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। चिकित्सक द्वारा रुपए लेने की बात मेरे ध्यान में नहीं है, यदि रुपए लिए हैं तो मामले की जांच करवाएंगे।
वीरेन्द्र कुमार खत्री, कार्यवाहक पीएमओ, जेएलएन अस्पताल, नागौर
Published on:
18 May 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
