-वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान
-तीन घंटे तक चले अभियान में लंबे समय के बाद साफ-सुथरा नजर आया प्रतापसागर तालाब की पाल
नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत चल रहे श्रमदानियों ने सोमवार को प्रतापसागर तालाब की पाल एवं इसके बगल में स्थित पार्क में श्रमदान किया। करीब तीन घंटे तक चले इस श्रमदान से तालाब की पाल एवं पार्क कुछ हद तक साफ नजर आए। इसमें मिर्धा महाविद्यालय एवं माडीबाई महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, एनसीसी के कैडेट्स, रोवर रेंजर, संकाय सदस्यों के साथ ही स्काउट गाइड्स की भी सहभागिता रही। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी श्रमदान में भाग लिया।
सुबह करीब छह बजे दोनो ही महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, एनसीसी के कैडेट्स, रोवर रेंजर सुबह करीब छह बजे प्रतापसागर तालाब पहुंचे। यहां पर तालाब की पाल एवं इसके आसपास फैले कचरे को हटाया, और झाड़ू भी लगाई। इसके बाद तालाब के ऊपरी हिस्से के किनारों पर भी सफाई की। इसके पश्चात बगल में स्थित प्रतापसागर तालाब पार्क में भी श्रमदान किया। यहां पर उगी कंटीली झाडिय़ां, इधर-उधर बिखरी गंदगी को हटाया गया। सुबह छह बजे से करीब नौ बजे तक श्रमदान से तालाब की पाल एवं पार्क का एरिया पहले से काफी हद तक साफ-सुथरा होकर चमकने लगा।
नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
प्रतापसागर तालाब श्रमदान के लिए आए एनसीसी के स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मिर्धा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरसुखराम छरंग ने नशा प्रवृति से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। इसमें सामाजिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से होनी वाली हानि के बारे में बिंदुवत समझाया गया।डॉ शंकरलाल जाखड़ ने स्वयंसेवकों को सेवा कार्य की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य से श्रेयस्कर कुछ भी नहीं है। इसके साथ ही जीवन में भी स्वच्छता के प्रति सकारात्मक भाव रहे तथा खेती आदि के कार्यों के प्रति मलीनता, उदासीनता का भाव नहीं रहना चाहिए। इस दौरान आत्मरक्षा अभियान की मास्टर ट्रेनर इंदिरा बिश्नोई, महिला आरक्षक सीमा बिश्नोई व बिंदु कंवर द्वारा गुड टच व बेड टच के संबंध में बालिकाओं को जानकारी देने के साथ ही बालिकाओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
श्रमदान में इनका रहा सहयोग
प्राचार्य डॉ हरसुख राम छरंग, पूर्व प्राचार्य ़, डॉ रणजीत पूनिया, डॉ भूपेश बाजिया, डॉ महेंद्र लोमरोङ, डॉ सरोज कुमारी फगोडिय़ा, डॉ सुनील चौधरी, डॉ अभिलाषा चौधरी, डॉ सुलोचना शर्मा, प्रो लाखा राम सैनी, डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रो सुमित्रा सांगवा, प्रो प्रेमकिशोर बेड़ा, प्रो माया जाखड़, प्रो कविता भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन, ओम प्रकाश सेन, हनुमान दर्जी, इंदिरा बिश्नोई, परमेश्वर लाल, भारतीश जोशी, सुरेंद्र मिश्रा, हनुमान गोयल, प्रमोद जैन, ललित जोशी, जय नारायण चौहान, मुकेश चौहान व जितेंद्र वैष्णव आदि श्रमदान में शामिल रहे।
खरतरगच्छ जैन साध्वी के मंगल प्रवेश पर चर्चा
नागौर. खतरगच्छ जैन साध्वी साध्वी प्रियंकरा आदि ठाणा का मंगल प्रवेश २८ जून को होगा। इसको लेकर संघ की सोमवार को हुई बैठक में चर्चा की गई। संघ के केवलराज बच्छावत ने बताया कि जैन साध्वी का मंगल प्रवेश नया दरवाजा रोड की ओर से होगा। इस दौरान कमल डोसी, चैनमल डागा, जेठमल बोथरा,गौतम चंद कोठारी,संजय डागा, विकास बोथरा,प्रदीप कुमार डागा, अशोक लुणावत आदि मौजूद थे
शांतिधारा की अर्पित
नागौर. श्री चंद्रप्रभु दिंगबर जैन बड़ा मंदिर परिसर में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के वर्षगांठ के अवसर पर पंचामृत अभिषेक के साथ दूध से शांतिधारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य भागचंद, अमित कुमार काला को मिला। इस दौरान मंदिर परिसर में शांतिधारा के साथ मंत्रों के स्वर गूंजते रहे।
नागौर. पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शांतिधारा अर्पित करते हुए श्रद्धालु
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर १८ को
नागौर. महावीर इंटरनेशनल की ओर से संस्था के रोग निदान भवन केन्द्र में १८ जून को जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के संयोजक राजेश रावल ने बताया कि शिविर दोपहर १२ बजे से तीन बजे तक चलेगा। इसमें मस्से,पाईल्स,फिशर,वेरिकोज वेन पैरों की नसें फूलना,हर्निया,अपेंडिक्स,पेट की पथरी,प्लास्टिक सर्जरी पेट मे गांठ,गुर्दे की बीमारी,प्रोटेस्ट आदि से पीडि़तों की जांच की जाएगी।
शास्त्रीय संगीत एवम् सुगम संगीत कार्यक्रम २१ को
नागौर. हनुमानबाग ट्रस्ट चेनार एवं सरस्वती संगीत शिक्षा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में २१ जून को विश्व संगीत दिवस पर हनुमानबाग कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव पंकज जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुरस्कार कला पुरोधा सम्मान से सम्मानित संगीत शिक्षक भूराराम शर्मा के सानिध्य में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह ११ बजे दोपहर दो बजे तक होगा। इसमें जिले के शास्त्रीय गायक, गायिकाएं शािमल होंगी। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायिका चंद्रकांता शर्मा,हिमांशी स्वामी,आरती स्वामी,सरोज,लक्ष्मी नारायण सोनी,भागीरथ शर्मा, अप्पू सोनी,कैलाश माकड़,गोपीकृष्ण शर्मा आदि प्रस्तुतियां देंगे।
मुक्तिधाम व शाला परिसर में किया पौधरोपण
नागौर. ग्राम पंचायत बालवा में सोमवार का मुक्तिधाम एवं शाला परिसर में पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में पूनाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच भंवरसिंह राठौड़, शाला व्याख्याता नटवरराज, कुम्भाराम सियाग, भगवानाराम ईणकिया, हरिराम ईणकिया, पप्पूराम, तेजाराम भैसपालिया, गिरधारी राम ईणकिया, भंवरलाल भैसपालिया आदि मौजूद थे।
Published on:
16 Jun 2025 09:40 pm