24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

- ग्रामोत्थान विद्यापिठ में हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
nagaur newws

nagaur hindi news


नागौर. ग्रामोत्थान विद्यापीठ महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अन्तर सदनीय एयर ओपन सेशन एवं गतिविविधियों का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़क एक प्रस्तुतियां दी। श्रृंगार प्रतियोगिता में गोगीबाई दल की सुनीता प्रथम, मीराबाई दल की फूलकंवर द्वितीय, करमाबाई दल की निर्मला तृतीय रही। एकल नृत्य में तेजस्विनी ने सतरंगी राजस्थान, हर्षिता ने ओ पिया, आरती स्वामी ने टूटे बाजुबंद की लूम, मनीषा ने घूमर, प्रभा भाटी ने उड़ी-उड़ी जाए सहित अन्य छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि खेल प्रशिक्षक भंवराराम सियाग ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व है, इसलिए समय के महत्व को समझना चाहिए। हमेशा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। प्रतिभा दिखाने के लिए समय व स्थान की जरूरत नहीं होती। विशिष्ट अतिथि संस्था के कोषाध्यक्ष पाबुराम बेनीवाल ने आधुनिक समय में बढ़ रही नशे की प्रवृतियों के बारे में कहा कि नशा युवा पीढ़ी का नाश कर रहा है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य दल्लाराम चौधरी ने कहा कि सह शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थी के जीवन का भाग है। हमें ज्यादा से ज्यादा ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। राजेन्द्र आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राकेश परिहार ने व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान दीप्ती गुप्ता, मनीषा, महेन्द्र, सपना शर्मा, राजेश तथा धर्माराम मौजूद रहे।

बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आज
नागौर. साक्षर भारत मिशन 2012 के तहत बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को ग्राम पंचायतों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा जिले के 14 ब्लॉक लोक शिक्षा केन्द्रों के 485 ग्राम पंचायतों में होगी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर परीक्षा संचालन के लिए जिला, ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा ने बताया कि परीक्षा साक्षरता उपनिदेश शिवप्रसाद परिहार की विशेष देखरेख में होगी। परीक्षा को लेकर शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिले में 531 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में15 वर्ष से अधिक उम्र के युवक, युवतियां जिसके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं है भाग ले सकेंगे। उत्तीर्ण होने वाले नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओर से दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर उपनिदेशक शिवप्रसाद परिहार एवं जिला समन्वयक रामनिवास रॉयल ने जिले के विभिन्न ब्लॉक लोक शिक्षा केन्द्रों व कारागृह का जायजा लेकर परीक्षा को लेकर निर्देश दिए।