
आंगनबाड़ी केंद्र ( File Photo)
Good News : महिला एवं बाल विकास विभाग का अपडेट। महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) की ओर से अब प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 0-5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जयपुर निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों के उपनिदेशकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राजस्थान प्रदेश में 62 हजार 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों के करीब 16.89 लाख पंजीकृत बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे।
आधार पंजीयन जिले के प्रत्येक सीडीपीओ कार्यालय में होगा। आवश्यकतानुसार होने पर संबंधित कर्मचारी बच्चों के घर पहुंचकर आधार कार्ड बनाएगा। इसके पहले पंजीयन कराना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के दस्तावेज का सत्यापन करेंगी।
यह भी पढ़ें -
निदेशक ओपी. बुनकर ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य यह है कि एक भी बच्चा आधार कार्ड से वंचित ना रहे। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आधार कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
08 Aug 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
