
सांसद हनुमान बेनीवाल
नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान पत्रिका में ब्लैक स्पॉट व रोड सेफ्टी को लेकर प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। सांसद ने नागौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य राजमार्गों पर बढते सडक़ हादसों के संदर्भ में नागौर पत्रिका (राजस्थान पत्रिका) में प्रकाशित खबरों की तरफ मुख्यमंत्री गहलोत का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि वर्ष 2013 से लेकर 2022 तक सडक़ हादसों में हुई मौतों तथा घायलों के आंकड़े देखेंगे तो भयावह स्थिति सामने आएगी। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 'हादसों के ब्लैक स्पॉट' शीर्षक से नागौर सहित पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है, जिसके तहत सडक़ों पर आए दिन हो रहे हादसों के कारणों को उजागर किया जा रहा है।
विभागीय गड़बड़ी से करवाया सीएम को अवगत
सांसद ने पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए कहा कि जिम्मेदारों ने कागजों में तो ब्लैक स्पॉट सुधार दिए, लेकिन धरातल पर सुधार के लिए सम्बन्धित विभागों की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, इसलिए सडक़ हादसो में वर्ष दर वर्ष बढोतरी हो रही है तथा विशेषज्ञों के अनुसार सडक़ हादसे के मुख्य कारण विकट मोड़, सडक़ पर संकेतकों का नहीं होना, टूटी व ऊंची-नीची सडक़, नियम विरूद्ध बने स्पीड ब्रेकर तथा चौराहों पर जंक्शन की कमी आदि है। सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि विषय की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट को दुरस्त करने के लिए सीएम के स्तर से विशेष निर्देश जारी करने की जरूरत है।
अधिकारियों की जिम्मेदारी
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बढ़ते सडक़ हादसे चिंता का विषय है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और अभियंताओं की संयुक्त जिम्मेदारी बनती है कि चिह्नित ब्लैक स्पॉट को जल्द से जल्द दुरस्त करवाया जाए। सांसद ने कहा कि सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए सरकार व प्रशासन को हर संभव कदम उठाने की जरूरत है।
Published on:
24 Apr 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
