
Nagaur police put a stop to criminals
ज़हीर अब्बास उसमानी
डीडवाना. साल 2017 डीडवाना के लिए वर्ष उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस वर्ष गैंगस्टर आनन्दपाल का एनकाउंटर होना बड़ी घटना रही तो एनकाउंटर के बाद सांवराद गांव में उपद्रव की घटना प्रदेशभर में चर्चित रही। जबकि डीडवाना में पाक समर्थक नारेबाजी का मामला भी गर्माया रहा। साल भर में शहर को अनेक सौगातें मिली तो साल के अंत में डीडवाना को जिला बनाने की घोषणा अंतिम क्षणों में अटक गई। शहर के स्टेट हाईवे 7डी से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर फिर से गरजा तो रेलवे ट्रेक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
सांवराद में उपद्रव
चुरू जिले के मालासर में24 जून की रात को एसओजी व पुलिस ने गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया। उस पर हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट सहित ३० से ज्यादा मामले दर्ज थे। प्रदेश भर के दस से ज्यादा जिलों के पुलिस थानों में हत्या, लूट, डकेती, फायरिंग सहित पुलिस पर हमले के कई मामलो में मोस्ट वांटेड था। आनन्दपाल के एनकांउटर के बाद उसके पैतृक गांव सांवराद में रावणा राजपूत व राजपूत समाज के लोग जुटना शुरू हो गए। लगातार १९ दिनों तक आनन्दपाल के अंतिम संस्कार को लेकर गतिरोध बना रहा। इस दौरान आनन्दपाल समर्थकों ने कई बार उपद्रव किया और उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। १२ जुलाई को बुलाई कर श्रद्धांजली सभा के बाद आनन्दपाल समर्थक उत्तेजित हो गए। उन्होंने सांवराद रेलवे स्टेशन को फूंक दिया और रेलवे ट्रेक उखाड़ दिया। यही नहीं पुलिस पर भी हमला कर हथियार लूट लिए। इस घटना में हुई फायरिंग में रेलवे सुरक्षा बल के १६ जवानों सहित १९ जनें घायल हुए, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। इसके चलते प्रशासन को गांव में कफ्र्यू लगाना पड़ा। वहीं इंटरनेट सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर 19वें दिन आनन्दपाल का अंतिम संस्कार किया गया।
पाक समर्थक नारेबाजी
डीडवाना शहर में 2 जून को लगे कथित पाक समर्थक नारेबाजी का मामला काफी चर्चित रहा। इस घटना को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद अनेक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। जबकि २२ जून को हुंकार रैली निकालकर तथा बाजार बंद करवाकर भी रोष जताया गया। कांग्रेस ने धरना देकर अपना विरोध जताया।
मिली सिर कटी लाश
शहर के रेलवे ट्रेक पर 8 नवम्बर को सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पधारदार हथियार से युवक का गला काटकर उसके शव को रेल पटरियों पर फैंक दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। इस घटना को लगभग २ माह बीतने वाले हैं, अब तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
बाजार में आग,14 दुकानें जली
शहर के नेहरू पार्क चौराहे पर स्थित चायनीज आइटम के बाम्बे बिग बाजार में 15 अप्रेल को आग लग गई। इस हादसे में एक गैस सिलेण्डर फट गया। जबकि बाजार की 14 अस्थाई दुकानें और उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
फिर से गरजा पीला पंजा
शहर से गुजर रहे स्टेट हाई-वे 7डी से अतिक्रमण हटाकर सडक़ चौड़ी करने के लिए पीला पंजा इस साल भी गरजा। इसके तहत13 अगस्त को नागौरी गेट के बाहर स्थित ११ दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
अटकी जिले की घोषणा
राज्य केबीनेट में डीडवाना को जिला बनाने का प्रस्ताव लिए जाने के बाद सरकर के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष में डीडवाना को जिला बनाने की घोषणा तय मानी जा रही थी। डीडवाना जिले की घोषणा नहीं की गई।
300 बैड में क्रमोन्नत बांगड़ अस्पताल
राजस्थान दिवस पर डीडवाना के बांगड़ राजकीय अस्पताल को ३०० बैड में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। यह घोषणा डीडवाना में मेडिकल कॉलेज की भूमिका भी अदा करेगी।
सीसीटीवी कैमरे स्थापित
डीडवाना शहर में चोरी, नकबजनी व अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विधायक कोष से शहर के चयनित 13 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन कैमरों के लिए डीडवाना थाना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।
घर-घर कचरा संग्रहण
शहर को गन्दगी व कचरा मुक्त करने के लिए नगरपालिका ने घर-घर कचरा संग्रहण योजना शुरू की। इसके लिए १३ नए टैम्पो व १ जेसीबी की खरीद की गई।
टाउन हॉल की सौगात
शहर को टाउन हॉल की भी सौगात मिली है। यह टाऊन हॉल दशहरा मेला मैदान में आईडीएसएमटी योजनान्तर्गत निर्मित होगा। टाऊन हॉल का निर्माण से शहरवासियों को अनेक प्रकार के कार्यों में सहुलियत मिलेगी।
सब्जी मंडी निर्माण प्रारम्भ
शहर के एसबीआई बैंक के पीछे दोमंजिला सब्जी मंडी का निर्माण जारी है। सब्जीमंडी में कुल 236दुकानों का निर्माण होगा, जिन पर लगभग 70 लाख रुपए खर्च होंगे।
रक्तदान के बने रिकॉर्ड
इस वर्ष रक्तदान के तीन बड़े शिविर हुए, जिनमें लगभग चार हजार यूनिट रक्तदान किया गया। देशवाली एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा 16 अप्रेल को आयोजित शिविर में 1051 यूनिट, माली समाज द्वारा 10 सितम्बर को आहूत शिविर में 1353 यूनिट तथा कुरैशी यूथ फैडरेशन द्वारा 25 सितम्बर को हुए शिविर में 1567 यूनिट रक्तदान किया गया।
छाए रहे पत्रिका अभियान
पत्रिका ने‘शुरू हो ब्लड बैंक’ शीर्षक से अभियान चलाया। इसके बाद विभिन्न संगठन सक्रिय हुए और मामला कोर्ट तक पहुंचा। इससे सरकार हरकत में आई और इस मामले में रही कमियों को दूर कर ब्लड बैंक शुरू करने की कार्रवाई प्रारम्भ की।
पत्रिका के अभियान ‘पर्यटन स्थल बने सिंघी तालाब’ का लगातार फॉलोअप किया गया। जिसके बाद स्थानीय विधायक व सानिवि मंत्री यूनुस खान व जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने सिंघी तालाब के जीर्णोद्धार, संरक्षण व इसे पर्यटन स्थल बनाने के निर्देश दिए।
डीडवाना रेलवे स्टेशन पर समस्याओं को लेकर ‘सुधरे रेलवे स्टेशन के हाल’ का लगातार फॉलोअप किया गया। जिससे रेलवे हरकत में आया। जिसके बाद द्वितीय प्लेटफॉर्म निर्माण, फुट ओवरब्रिज व तीसरी लाइन खोलने की स्वीकृति मिली। इस अभियान का लगातार फॉलोअप किया गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा। जिससे नगरपालिका प्रशासन ने डेढ करोड़ की डीपीआर तैयार की।
दुकानों पर घूमकर चाय बेचने वाले बच्चे पिंटू को स्कूल भेजने को प्रेरित किया और प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की। इससे कई अन्य लोग भी प्रेरित हुए। चाय बेचने वाले तीन अन्य बच्चे की जिम्मेदारियां लेकर उन्हें स्कूल भिजवाया। आज कुल4 बच्चे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
Published on:
01 Jan 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
