30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…यहां पर तो हर कोई खुशहाली की दुआ करता नजर आया…….

सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी के उर्स में चादर के साथ अकीदत के फूल कर की दुआएं

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Here everyone was seen praying for happiness...

बड़ा उर्स आज, देश के विभिन्न हिस्सों से उमड़ेंगे जायरीन, दरगाह वक्फ कमेटी ने की व्यवस्थाएं
नागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी के चल रहे उर्स में गुरुवार को भी चादरों के साथ अकीदत के फूल पेश करने का सिलसिला जारी रहा। जायरीनों की चादर के साथ अकीदत के फूल कर दुआएं देर शाम तक की चलती रही। इससे पूरे दरगाह परिसर का माहौल अकीदत के रंग में रंगा रहा। काजी काउंसिलि की ओर से भी गुरुवार को शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी ने आस्ताना सूफी शौकत के साथ चादर व अकीदत के फूल कर अमन-चैन की विशेष दुआ की। जोधपुर के शहर काजी सैयद वाहिद अली शाह, डीडवाना से सैयद रैहान उस्मानी, फsतेहपुर शेखावटी से शहर काजी गुलाम मुर्तजा, चुरू से शहर काजी अदीब अहमद, मेड़ता सिटी से शहर काजी मो. अकरम, दरगाह वक्फ कमेटी सदर शमशेर खान, अब्दुल गनी, मास्टर गुलाम मोहम्मद, पीर मो. यूनुस फारुकी, अब्दुल लतीफ खलीफा आदि मौजूद थे।
बड़ा उर्स आज मनाया जाएगा
दरगाह वक्फ कमेटी के सदर हाजी शमशेर खान ने बताया कि बड़ा उर्स शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर चादर के साथ ही अकीदत के फूल कर विशेष दुआएं की जाएगी। उर्स में बेहतरीन कव्वालों की ओर से सूफी साहब की शान में कव्वालियां पेश की जाएगी। उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से जायरीन आते हैं। उर्स में होने वाली जायरीनों की भीड़ को देखते हुए दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से आवश्यक प्रबन्ध किए गए हैं। परिसर में भीड़ के चलते कोई अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हालांकि सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, लेकिन दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से भी जायरीनों की सुविधा के लिए लोगों को लगाया गया है। हर जगह कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि गतिविधियों पर पूरी निगरानी रहे।