30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में अब फिर रोशन होगी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लाइट रख-रखाव पर खर्च करेगा 18.13 लाख

आवंटियों के लिए राहत भरी खबर, राजस्थान आवासन मंडल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लाइट रख-रखाव पर खर्च करेगा 18.13 लाख, जल्द जारी होगी निविदा।

2 min read
Google source verification
Nagaur News

Housing Board colony will be illuminated in Balwa Road Nagaur

नागौर. बालवा रोड स्थित आवासन मंडल की भीमराव अम्बेडकर कॉलोनी के आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है। विभाग ने कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए स्वीकृति जारी कर दी है। गौरतलब है कि पत्रिका ने कॉलोनी में सुविधाओं के अभाव में आवंटियों की पीड़ा को उजागर कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। पत्रिका के प्रयासों से कॉलोनी में मीठा पानी की लाइन बिछाई जा चुकी है। कॉलोनी के चारों ब्लॉक में स्ट्रटी लाइटों के रख-रखाव के लिए करीब 18.13 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हो चुकी है और शीघ्र ही निविदा जारी होगी।
गायब हो गई थी बड़ी लाइटें
भीमराव अम्बेडकर कॉलोनी में जगह-जगह बिजली के खंभे तो लगे हुए हैं, फिर भी कॉलोनी की गलियां अंधेरे में डूबी नजर आती हैं। पूरी कॉलोनी में मुख्य सडक़ों पर एक दो जगहों के अलावा कहीं भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं करती है। आवासन मंडल ने करीब दो साल पहले ट्रांसफॉर्मर लगाकर लाइटें जलानी भी शुरू कर दी लेकिन कुछ ही दिनों में खम्भों से बड़ी लाइटें गायब हो गई तो एकाध जगह से ट्रांसफॉर्मर भी उतार लिए गए। लम्बे समय बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने से कॉलोनी के आवंटी परेशान हो रहे थे।
बढ़ रही चोरी की वारदतें
कॉलोनी के आवंटी बताते हैं कि स्ट्रीट लाइट न जलने से एक तरफ जहां कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों को परेशानी होती है, वहीं कॉलोनी में चोरियों का सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है। मकानों के दरवाजे व खिड़कियां तक चोर ले गए। यहां तक कि ठेकेदार द्वारा डाली गई निर्माण सामग्री पर भी चोर कई बार हाथ साफ कर चुके हैं। स्ट्रीट लाइट न जलने की वजह से असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और वे अंंधेरे का फायदा उठाकर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। कॉलोनी रोशन होने पर आवंटी यहां रह सकेंगे।