19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा से आपको मिलती है हर किसी की दुआ

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर कार्यक्रम, छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. आप काफी भाग्यशाली लोग हैं, जो आपको ऐसी नौकरी करने का अवसर मिला। इसमें नौकरी में आप गरीबों, यतिमों की मन लगाकर सेवा करते है तो आपको काफी दुआएं मिलती है। यह बात डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलक्टर बलवंत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से टाऊन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि नर्सेज को अपनी इस नौकरी पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटएगल की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने कार्यक्रम की थीम 'हेल्थ फॉर ऑलÓ के बारें में बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति तथा जरूरतमंद को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। डॉ. रणवीर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के घटनाक्रम देखने को मिल रहे है वे काफी दुखद है। हमें चाहिए कि लोगों को बचाने में लगे न की मारने में।
उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीआई श्रवण चौधरी, रेंवत डांगा, जेठाराम, कैलाश ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मंच संचालन मुजाहिद नकवी, मकबुल अंसारी, रामप्रकाश बेनीवाल ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष साजन सियाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजेश चांगल, रामेश्वर मिर्धा, भंवरलाल, अनिता, आशा, निर्मला, ओमदास, सुरेन्द्र, सुरेन्द्र सिरोही, शारदा, उर्मिला, संपतराज सोलंकी, गरीबराम, सरस्वती, अशोक दहिया, रविन्द्र मांजू व कैलाश मीणा को नर्सेज एसोसिएशन की ओर से मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

जेएलएन अस्पताल में भी मनाया नर्सेज दिवस

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में शनिवार को अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस जेएलएन चिकित्सालय में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेश पंवार ने कहा कि नर्सिंगकर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है। वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर संजय पाराशर ने फ्लोरेंस नाइटएगल की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर गुलाबचंद सोनी ने स्कूली विद्यार्थियों व नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सभी नर्सेज को ग्रीटिंग कार्ड देकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि अस्पताल के नर्सेज अध्यक्ष भंवरलाल बारोडिया, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक बजरंगलाल भार्गव थे। कार्यक्रम में मंच संचालन गुलामहुसैन ने किया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर बिरदीचंद मोहनपुरिया, रामेश्वरलाल गोदारा,राजेंद्र कासनिया, मुकेश प्रजापत, रामेश्वरलाल डिडेल, अशोक डूकिया, विनोद व्यास, शैरली टीजी, शिमला पुनिया, अनीता रामावत, गीता चौधरी, शारदा भादू, शिवप्रकाश डिडेल, जगदीश सांचोरिया, बींजाराम बारूपाल मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्य्क्ष भंवरलाल बारोडिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सौंपा ज्ञापन
अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से कलक्टर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरीश चौधरी व मनफूल पूूनिया ने बताया कि नर्सिंग भर्ती 2018-चिकित्सा विभाग में लबे समय से कार्यरत यूटीबी, एनआरएचएम, 108 के सविदा नर्सेज एवं बेरोजगार नर्सेज को समान अवसर प्रदान करते हुए बजट में घोषित 4514 नर्स ग्रेड द्वितीय, 5500 पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की भर्ती समयबद्ध रूप से जल्द पूरी करवाने सहित अन्य दो मांगों को भी पूरा किया जाए।

शर्मा जयपुर में सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर टीएनएआई द्वारा आईएमए जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में नागौर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल विजय कुमार शर्मा को बेस्ट नर्सिंग टीचर अवॉर्ड से सम्मानित करते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला।