1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाट कॉलोनी की सडक़ें बनी जानलेवा

https://www.patrika.com/nagaur-news/  

2 min read
Google source verification
nagaur news

जाट कॉलोनी की सडक़ें बनी जानलेवा

नागौर. शहर की जाट कॉलोनी पिछले दो-तीन साल से विकास कार्यों की दृष्टि से पूरी तरह उपेक्षित है। नगर परिषद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते कॉलोनी में न तो सडक़ों का काम हो रहा है और न ही सफाई को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। नगर परिषद अधिकारियों की अनदेखी के कारण कॉलोनी की मुख्य सडक़ में गहरे गड्ढ़े बन गए हैं, जिनमें नालियों का गंदा पानी भरने से अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। पूर्व पार्षद शोभा कंवर के घर के आगे बने गड्ढ़ों में आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद अधिकारियों व पार्षद को अवगत कराया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लगातार हो रही अनदेखी से लोगों में रोष व्याप्त होने है। जाट कॉलोनी के साथ लक्ष्मीनगर की भी पूरी तरह उपेक्षा की गई है। शहर की कई कॉलोनियों में कचरा उठाने के लिए दो-दो टीपर लगा रखे हैं, वहीं जाट कॉलोनी व लक्ष्मीनगर में महीनों से न तो सफाई कर्मी पहुंचे और न ही कचरा उठाने के लिए टीपर पहुंच रहे हैं।

कॉलोनी की पूरी तरह अनदेखी
जाट कॉलोनी में पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने तथा सडक़ें टूटी होने से आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। पिछले एक साल से कॉलोनी में जानलेवा गड्ढ़े हैं, लेकिन कोई परवाह नहीं कर रहा, एेसा लग रहा है जैसे शहरी सरकार निष्क्रिय हो चुकी है।
महेन्द्र भाकल, स्थानीय निवासी, जाट कॉलोनी

आए दिन होते हैं हादसे
पिछले कई महीनों से कॉलोनी की मुख्य सडक़ टूटी हुई है, बड़े-बड़े गड्ढ़े होने से आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल होते हैं, इसे लेकर नगर परिषद अधिकारियों को भी शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
शोभा कंवर भाटी, पूर्व पार्षद, जाट कॉलोनी

गंदगी के साथ मच्छरों से भी परेशान
कॉलोनी की मुख्य सडक़ टूटी होने से स्थानीय लोगों के साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से घरों के आगे पानी भरा रहता है और मच्छर पनपते हैं। पार्षद को भी बताया, लेकिन कोई असर नहीं।
श्रवणराम, स्थानीय निवासी, जाट कॉलोनी