1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुचेरा व थांवला टोल प्लाजा पर बंद कराई टोल वसूली

अधूरी सडक़ों, बाइपास व ओवरब्रिज बनाने की मांग, डेढ़ साल से कम्पनी वसूल रही है टोल, ईनाणा, मूण्डवा, भडाणा व रेण बायपास पर अभी तक नहीं बनी सडक़

2 min read
Google source verification
kuchera news

कुचेरा व थांवला टोल प्लाजा पर बंद कराई टोल वसूली

नागौर/कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर अधूरी सडक़ व बाइपास निर्माण को लेकर ईनाणा के ग्रामीणों ने कुचेरा व थांवला के टोल प्लाजा पर काम शुरू होने तक टोल वसूली बंद करवा दी। ईनाणा के ग्रामीणों ने बाइपास निर्माण शुरू करवाने की मांग को लेकर करीब डेढ़ माह पहले टोल वसूली बंद करवाई थी, तब कम्पनी प्रतिनिधियों ने 45 दिन में बाइपास निर्माण चालू करने का आश्वासन दिया तथा काम चालू नहीं करने की दशा में स्वयं कम्पनी के टोल वसूली बंद कर देने के बारे में लिखित में दिया था। उक्त अवधि पूरी होने के बाद भी कम्पनी ने न तो काम चालू करवाया, न ही टोल वसूली बंद की। इस पर रविवार दोपहर सवा तीन बजे ईनाणा सरपंच ओमप्रकाश ईनाणियां, रामलाल ईनाणियां, रमेश ईनाणियां, बबलू हरिओम, जगदीश फ ौजी, पदमाराम, हरिराम, पप्पूराम, कैलाश, ओमप्रकाश, मेहराम आदि ने टोल प्लाजा पहुंचकर टोल वसूली बंद करवाई व कम्पनी प्रतिनिधियों को बोलकर थांवला टोल पर भी टोल वसूली बंद करवाई। ग्रामीणों ने घोषणा की है कि जब तक इन बाइपास सडक़ों का काम पूरा नहीं हो जाता, टोल वसूली नहीं करने दी जाएगी।

यह है मामला
राष्ट्रीय राजमार्ग 89 अजमेर बीकानेर रोड का 148.25 किमी निर्माण कार्य जीवीआर कम्पनी को दिया गया। जिसमें से 112 किमी निर्माण कार्य ही अब तक पूरा किया गया है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 18 मार्च 2016 को कम्पनी को टोल वसूली की मंजूरी दे दी थी। करीब डेढ़ साल तक आमजन से टोल वसूलने के बावजूद कम्पनी ने अब तक अधूरा पड़ा 36 किमी सडक़ निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। इसमें ईनाणा बाइपास, मूण्डवा बाइपास, भडाणा बाइपास व रेण बाइपास तथा रेण रेल्वे क्रॅासिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रीज निर्माण का काम है।

यह कम्पनी व सरकार का मामला
सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि कम्पनी प्रतिनिधि ने अधिकारी को फ ोन लगाकर बात करवाई तो उन्होंने कहा कि जनता कौन होती है टोल बंद करवाने वाली। यह सरकार व कम्पनी का काम है, सरकार व कम्पनी जब तक चाहेगी, तब तक जनता को टोल देना होगा। सडक़ बने या न बने। जो अधूरी बाइपास है ईनाणा, मूण्डवा, भडाणा व रेण की, वे नहीं बनेगी, तो भी जनता को टोल देना होगा।

कम्पनी के वर्क आउट की योजना
जीवीआर के प्रतिनिधि फ नी व टोल मैनेजर वीरा बाबू ने बताया कि कम्पनी ने वर्क आउट कर दिया है। अब सडक़ निर्माण व टोल वसूली सरकार ही करेगी।

इनका कहना है
कम्पनी ने 75 प्रतिशत काम पूरा किया था, उसी का टोल लिया जा रहा है। ग्रामीण व वाहन चालक सोच रहे हैं कि उनसे पूरा टोल वूसला जा रहा है। जबकि काम पूरा हुआ, उसी की दर से टोल वसूला जा रहा है। कम्पनी ने अब तक वर्क आउट नहीं किया है, वर्क आउट की कार्रवाई चल रही है, वन टाइम सेटलमेंट होने पर टोल वसूली सरकार ही करेगी।
सी बी खुड़ीवाल एक्स ईएन