17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: जीप और ट्रॉली की हुई जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल

जीप और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत ( road accident in nagaur ) में 3 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जीप ( truck jeep accident ) में सवार अन्य यात्री गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाड़ा की ओर से मीठड़ी की ओर जा रही जीप ( jeep accident in nagaur ) रात के अंधेरे में अचानक ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी ट्रॉली से भिड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Abdul Bari

Aug 28, 2019

दर्दनाक हादसा: जीप और ट्रॉली की हुई जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल

दर्दनाक हादसा: जीप और ट्रॉली की हुई जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल

कुचामनसिटी (नागौर).
जयपुर-नागौर मेगा हाइवे पर नारायणपूरा और नावां के बीच प्याज गोदाम के पास जीप और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत ( road accident in nagaur ) में 3 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जीप ( truck jeep accident ) में सवार अन्य यात्री गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाड़ा की ओर से मीठड़ी की ओर जा रही जीप ( jeep accident in nagaur ) रात के अंधेरे में अचानक ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी ट्रॉली से भिड़ गई। जिससे जीप पूरी तरह क्षतिग्रत हो गई और जीप में सवार लोग गंभीर घायल हो गए।


हादसे में इनकी हुई मौत ( 3 killed in accident )

सूचना पर मीठड़ी सरपंच लोकेन्द्रसिंह सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जीप से निकाल कर एम्बुलेंस से कुचामन भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने हीराराम गुर्जर 60, सुखराम 45 व सोनकी देवी 55 को मृत घोषित कर दिया।


रो-रो कर हाल हुआ बेहाल ( highway accident )

शेष गंभीर रूप से घायल ईश्वरराम - 25, सायर 35, रूपाराम 30, बोदूराम 60, दयालराम 45, हरकुदेवी 40, कमला देवी 50 व पिंकू 10 को जयपुर रैफर किया। हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद हॉस्पिटल में परिजनो का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। जीप में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

यह खबरें भी पढ़ें...

शिकायत लेकर RLP के दो विधायक घंटो बैठे रहे थाने में, आधी रात को पहुंचे MP बेनीवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पेट्रोलपम्प मालिक की कार पर फायरिंग कर लूटे लाखों रुपए, नाकेबंदी के बाद भी पुलिस खाली हाथ

राजधानी में भी फैली अफवाह: संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझ सोश्ल मीडिया पर उत्तेजित हुए लोग