
नागौर में केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण की कवायद शुरू
-भूमि का डिमार्केशन करने जयपुर से पहुंची टीम, आवासन मंडल कॉलोनी के पास बनेगा भवन
नागौर. सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो आगामी शैक्षणिक सत्र से केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खुद के भवन में नए स्थान पर संचालित होगा। नए भवन की कवायद शुरू होने के साथ आगामी तीन-चार माह में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने केन्द्रीय विद्यालय के लिए बालवा रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास 37.5 बीघा जमीन आवंटित की है। बुधवार को आर्किटेक्ट की ओर से एसके कपूर की टीम ने बालवा रोड स्थित जमीन पर टोटल स्टेशन सर्वे कर भूमि का डी मार्केशन किया।
नए साल में शुरू होगा निर्माण
कपूर ने बताया कि टीम ने जमीन की वर्तमान स्थिति, पानी का बहाव क्षेत्र,बाहरी दीवार आदि का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के आधार पर आर्किटेक्ट स्कूल भवन, हॉस्टल,पार्किंग, गार्डन आदि का नक्शा बनाकर विभाग को भेजा जाएगा। विभाग स्तर पर भवन निर्माण के लिए निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ए श्रेणी वाले भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। जनवरी 2017 में भवन निर्माण के लिए मांग की गई थी। संभावना जताई जा रही है कि नए वर्ष में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ताऊसर में संचालित है स्कूल
जिला मुख्यालय पर स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय का संचालन गत वर्ष ताऊसर के राजकीय बालिका स्कूल के भवन में शुरू हुआ था। वर्तमान में इसमें एक से छह तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय का खुद का भवन होने से छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। गौरतलब है कि 2007 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के प्रयासों से इसका संचालन दस साल बाद 2017 में शुरू हो पाया। मौजूदा स्कूल में स्थायी स्टॉफ का अभाव होने के कारण गेस्ट फैकल्टी से शिक्षण करवाया जा रहा है।
केन्द्रीय विद्यालय भवन एक नजर में
1190 केवी संचालित है देश भर में
762 केवी के स्थायी भवन
84 भवनों का चल रहा है काम
121 भवन है योजना के अधीन
51 भवनों के लिए होनी है लीज
27 स्कूलों की अपेक्षित है भूमि पहचान
Published on:
02 Aug 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
