19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में देखिए करण के साथ मौका-मुआयना करने पहुंची पुलिस

पुलिस ने बालक व परिजनों के साथ चार घंटे तक कई रास्तों पर पूछताछ की

2 min read
Google source verification
nagaur hindi news

nagaur news

नागौर. शहर के लोढ़ों के चौक से सोमवार शाम को अपह्रत बालक करण सैन (12) पुत्र सुंदर लाल सैन के मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने बालक व परिजनों के साथ चार घंटे तक कई रास्तों पर पूछताछ की। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। पुछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसआई दीनदयाल के अनुसार पीडि़त बालक ने पुलिस को बताया कि वह घर से अपने पिता की दुकान जा रहा था इस बीच घर के पास से ही उसको बाइक सवार दो युवाओं ने गोद में उठाकर बोरी में डाल दिया और कांकरिया स्कूल के पास छोडकऱ भाग गए। जहां से बच्चे का अपहरण किया गया था वहां पर आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई भी इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सका। गौरतलब है कि सोमवार शाम सात बजे दो मोटर साइकिल पर सवार चार युवक करण को ले गए। युवकों के उसे छोडकऱ भाग जाने के बाद वह जैसे-तैसे रोता हुआ पिता की दुकान पर गया और मामले के बारे में बताया। इसके बाद परिवार के लोगों ने देर रात पुलिस में रिपोर्ट दी थी।
सही होते तो पकड़ में आ सकते थे
पुलिस ने लोहियों के चौक स्थित एक स्कूल के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद कांकरिया स्कूल, नया दरवाजा व आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस बच्चे को जहां छोड़ा गया वहां लेकर गई। इस स्थान के पास के एक भवन पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था लेकिन यह भी कई दिन से बंद होने के कारण पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले खुलासा हो जाएगा।

Read more news..........
मूण्डवा तहसीलदार राठौड़ एपीओ
नागौर. राजस्व मंडल अजमेर उप निबंधक सीमा शर्मा ने एक आदेश जारी कर तहसीलदारों का तबादला किया है। सूची के अनुसार मूण्डवा तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ को एपीओ कर उनका मुख्यालय जिला कलक्टर कार्यालय किया गया है। इसी प्रकार हवा सिंह को लाडनूं, हनुमान सिंह को जायल, हरिसिंह शेखावत को नावां, किशना राम चौधरी को मेड़तासिटी, रामजस बिश्नोई को मूण्डवा व नागौर तहसीलदार वेदप्रकाश को हनुमानगढ़ लगाया गया है। लाडनूं तहसीलदार आदूराम को पीलीबंगा व मेड़तासिटी तहसीलदार विशनाराम को तहसीलदार एडीए अजमेर लगाया गया है।