26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khinwsar By Election Result: खींवसर में हार के बाद टूट गया हनुमान बेनीवाल का घमंड, जानिए किसने दिया ये बयान

Khinwsar By Election Result: नागौर की खींवसर उपचुनाव के आखिरी 20वें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman beniwal

Khinwsar By Election Result: राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ये चुनाव हार गई हैं। भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 13870 वोटों से इस चुनाव को जीत लिया है।

इस बीच पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव परिणाम के बाद मिर्धा ने कहा कि खींवसर की 36 कौम की जनता ने हनुमान बेनीवाल का घमंड तोड़ दिया है।

नागौर की खींवसर उपचुनाव के आखिरी 20वें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को केवल 5434 वोट मिले हैं। उनकी जमानत जब्त हो गई है। वहीं जीत के बाद डांगा ने कहा कि खुशी के जश्न में किसी तरह का गलत ना बोलें और ना ही किसी तरह का कोई गलत नारा लगाना है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan By Election 2024 Results : सातों सीटों पर तस्वीर हुई साफ, जानें कौन जीता- कौन हारा?

खींवसर में बढ़ा था मतदान प्रतिशत

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में खींवसर मतदान प्रतिशत बढ़ा था। खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 की तुलना में अब उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 रहा। पिछले वर्ष हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 की तुलना में इस उपचुनाव में महिलाओं की मतदान में भागीदारी भी बढ़ी थी। वर्ष 2023 में खींवसर क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.22 से बढ़कर अब उपचुनाव में 74.61 प्रतिशत हो गया था।

यह भी पढ़ें- चौरासी उपचुनाव परिणाम: BAP के किले को नहीं ढहा पाई भाजपा, अनिल कटारा जीते, ये रहा जीत-हार का अंतर