
मूंगफली की बम्पर पैदावार से किसानों के चेहरे पर चमक
बाजार में भाव भी मिल रहे अधिक
रामेश्वरलाल खेरवा ने बताया कि प्रति बीघा 5 से 6 क्विंटल मूंगफ ली उतरी है। किसानों के चेहरों पर चमक है। साढ़े पांच हजार से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक इसके भाव मिल रहे हैं।
भुरभुरी मिट्टी में अधिक पैदावार
खेत की मिट्टी जितनी भुरभुरी होती है मूंगफ ली उतनी अधिक जमीन में फैलती है।
6 बीघा में 24 क्विंटल मूंगफली
चौसला क्षेत्र के लोहराणा, कुणी, भाटीपुरा गांव सहित कई गांव में २०-२५ किसानों ने पहली बार मूंगफ ली की खेती की। उनकी अच्छी पैदावार हुई है। कानाराम बोदलिया के 6 बीघा में 24 क्विंटल मूंगफली हुई।
मूंगफली की हैं कई किस्में
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि ज्योति किस्म की मूंगफली में तेल की मात्रा 54 प्रतिशत होती है। इसलिए इस किस्म की मूंगफली की बाजार में मांग अधिक रहती है। अन्य किस्मों में एके.12-24, जे—11, कादरी-3, एम-13, आईसीजीएस-11, गंगापुरी, आईसीजीएस-44, जेएल.24, टीजी-1 (विक्रम) सहित आईसीजीएस-37 प्रमुख हैं।
मोतीराम प्रजापत- चौसला
Published on:
06 Dec 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
