-दशकों से पड़े पुराने कचरे से अलग होंगे खाद, प्लास्टिक और कांच,
– नागौर जिले का पहला व प्रदेश का दूसरा प्लांट
कुचेरा. नागौर जिले की कुचेरा नगरपालिका क्षेत्र में नागौर जिले का पहला और प्रदेश का दूसरा लिगेसी ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो गया है। शीघ्र ही शहर के कोटेलाव तालाब भाटीपुरा क्षेत्र में दशकों से पड़े बदबू मार रहे कचरे का शोधन कर इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने बताया कि लिगेसी वेस्ट प्लांट ने काम शुरू कर दिया है, यह नागौर जिले का प्रथम प्लांट है। इससे कुचेरा में गंदे पानी व कचरे से निजात मिलेगी। कोटलावतलाब के पास लम्बे समय से पड़े कचरे व गंदे पानी की समस्या को लेकर पत्रिका में खबरें प्रकाशित होने पर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने स्वायत शासन मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर लिगेसी वेस्ट प्लांट को सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया था। इससे नगर पालिका क्षेत्र में गंदे पानी और कचरे की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी। मिर्धा ने बताया कि गंदे पानी व कचरे का निस्तारण होते ही कोटलावतलाब का सौन्दर्यीकरण कर पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने गत 12 जून को Òकुचेरा में करोड़ों की लागत से एसटीपी प्लांट तैयार, कुचेरावासियों को गंदगी से मिलेगी निजातÓ खबर प्रकाशित कर समस्या उठाई थी। उसके पालिका अध्यक्ष मिर्धा व पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने स्वायत्त शासन मंत्री से मिलकर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए बजट की मांग रखी थी। यह प्लांट प्रदेश में सीकर के बाद दूसरा तथा नागौर जिले में पहला है।