5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो में ग्रामीणों से सुनिए, टोल कार्मिकों के दादागिरी की हद, वाहन चालक से इतनी मारपीट की कि उसे जोधपुर रेफर करना पड़ा

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने टोल पर दिया धरना, ग्रामीणों के विरोध के चलते दिनभर बंद रही टोल वसूली, शाम को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से हुआ समझौता

Google source verification

नागौर. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गोगेलाव व बाराणी गांव के बीच स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार रात को वाहन चालक से मारपीट के विरोध में मंगलवार दिनभर ग्रामीणों ने धरना दिया। इसके चलते टोल वसूली भी बंद रही। ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले टोल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। दिनभर चले धरने के बाद शाम को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में लिखित में समझौता हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नागौर वृत्ताधिकारी, एसडीएम सुनील कुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक अनाराम लवाइच, पटवारी सियाराम जाखड़, आरएलपी जिला अध्यक्ष हनुमान भाकर, जनप्रतिनिधि खींयाराम राड़, पूर्व प्रधान अखाराम बागडिय़ा, गोगेलाव के जनप्रतिनिधि, मकोड़ी सरपंच भंवरलाल जांगू, कालड़ी के पूर्व सरपंच धर्माराम भाम्बू सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा टोल मैनेजर मौजूद रहे।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने टोल पर दिया धरना

इन बातों पर बनी सहमति

– पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई समझौता वार्ता में टोल नाके पर मारपीट की घटना का मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच कोतवाली थानाधिकारी को देने, दोषी टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सहमति बनी।

– मारपीट की घटना में टूटी गाड़ी की मरम्मत का सम्पूर्ण खर्च टोल कम्पनी की ओर से वहन करने का निर्णय लिया।

– टोल पर आधार कार्ड की प्रति ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मान्य होगी।

– टोल कर्मचारियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी तथा सभी के परिचय पत्र के साथ वर्दी में रहेंगे। टोल कर्मियों की सूची टोल नाके पर चस्पा होगी।

– टोल पर नियमानुसार आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

– घटना में घायल युवकों के इलाज का खर्च टोल कम्पनी की ओर से वहन किया जाएगा।

चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

वाहन चालक से मारपीट को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सदर थानाधिकारी राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि बाराणी निवासी मेहरामाराम पुत्र भूराराम ने रिपोर्ट देकर टोल कार्मिक अवतारसिंह, नरेन्द्र, बिट्टू व शिवम सहित अन्य के खिलाफ संगीन मारपीट करने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज कराया है।