9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुल गई लॉटरी: वरिष्ठ नागरिक पहली बार नागौर मुख्यालय से ट्रेन में बैठकर जाएंगे तीर्थ पर

-नागौर से 386 यात्रियों को लेकर एक दिसम्बर को सुबह 10 बजे रामेश्वरम के लिए रवाना होगी ट्रेन-यात्रा पूर्णतया निःशुल्क सरकार उठाएगी खर्चा

2 min read
Google source verification
खुल गई लॉटरी:  वरिष्ठ नागरिक पहली बार नागौर मुख्यालय से ट्रेन में बैठकर जाएंगे तीर्थ पर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना

नागौर. देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत नागौर जिला मुख्यालय से आगामी एक दिसम्बर को रामेश्वरम के लिए सुबह 10 बजे ट्रेन जिले के 386 यात्रियों को लेकर रवाना होगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त अजमेर संभाग गौरव सोनी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं ट्रेन प्रभारी कुम्भाराम रेलावत ( संयुक्त निदेशक सूचना प्रोधौगिकी व संचार विभाग) व स्टेशन प्रशासन से मुलाकात कर यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

ऑनलाइन लॉटरी के तहत चयनित जिले के 386 यात्रियों के लिए जिला मुख्यालय से पहली बार यह ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना होगी, जिसमें सीकर जिले के करीब 300 यात्री भी यहीं से यात्रा करेंगे। सहायक आयुक्त सोनी ने स्टेशन मास्टर व जिला प्रशासन से विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क

अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि यह यात्रा पूर्णतया निःशुल्क है एवं राज्य सरकार के व्यय पर करवाई जा रही है। इसलिए कतिपय यात्रियों से प्राप्त शिकायत के आधार पर सूचित किया जाता है कि किसी प्रकार की संभावित ठगी से बचने के लिए किसी प्रकार की टिकट, यात्रा शुल्क आदि न दें। यह यात्रा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों को चाय नाश्ता व भोजन, मेडिकल सुविधा भी ट्रेन में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी के माध्यम से देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की ओर से ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यदि इस संबंध में किसी प्रकार की ठगी की सूचना हो तो यात्री जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को सूचित करें।
यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए कर्मचारी

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ने बताया कि 13 दिसम्बर को तिरुपति बालाजी के लिए भी पूरे राज्य के समस्त जिलों के यात्रियों के लिए ट्रेन जयपुर से प्रस्तावित है, जिसमें नागौर जिले के यात्री भी जाएंगे, ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 15 राज्य कर्मचारी अनुरक्षक नियुक्त किए गए हैं तथा सभी चयनित यात्रियों को फोन पर कॉल व मैसेज के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान व मेडिकल टीम भी पूरी यात्रा में उनके साथ रहेगी। साथ ही लॉटरी से चयनित यात्री विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेन प्रभारी कुंभाराम रेलावत के मोबाइल नंबर 9414415037 पर तथा कपिल देव शर्मा के मोबाइल नंबर 9413076148 पर संपर्क कर सकते हैं।