- भावण्डा में रविवार की रात लोकेन्द्र की हत्या के आरोपी रामनिवास का शव भोपालगढ़ के नाड़सर में पेड़ से लटका मिला-नाड़सर में था उसका ननिहाल, छिपने के लिहाज से गया था, पुलिस के पकडऩे की आशंका के चलते संभवतया उसने आत्महत्या कर ली
नागौर. भावंडा गांव में घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी भोपालगढ़ कस्बे के नाड़सर में पेड़ से लटका मिला। यहां उसका ननिहाल है, उसने लोहे के कंटीले तार से आत्महत्या की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भावंडा से खोड़वा जाने वाले रास्ते के पास खेत में बने मकान के बाहर सो रहे युवक लोकेन्द्र (30) पुत्र ओमाराम पारासरिया की धारधार हथियार से रविवार की रात हत्या कर दी गई थी। नागौर एएसपी सुमित कुमार, मूण्डवा सीओ धन्नाराम, सदर सीआई सुखराम चोटिया, खींवसर थाना प्रभारी सत्यनारायण, भावण्डा थाना प्रभारी राधाकिशन समेत अन्य पुलिस अफसर लोकेन्द्र के हत्यारे की तलाश कर रहे थे। लोकेन्द्र के परिजनों ने उनके सामने रहने वाले परिवार पर शक भी जताया। पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि इस परिवार के दो भाई तो मृतक लोकेन्द्र के सामने रहते थे जबकि तीसरा भाई रामनिवास (40) थोड़ा आगे रहता था। दोनों भाइयों ने कहा कि रामकिशन हत्या कर सकता है। इस पर पुलिस टीम ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वो अपने ननिहाल भोपालगढ़ के नाड़सर गया हुआ था। इस पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो वह कुछ समय पूर्व ही वहां से भाग निकला।
मंगलवार की सुबह सीओ धन्नराम को नाड़सर में किसी युवक का शव पेड़ से लटकने की बात पता चली तो पुलिस टीम को वहां भेजा तो मालूम चला कि जिसकी तलाश कर रहे थे, वही रामनिवास लटका मिला है। इस पर सीओ धन्नाराम मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया।
लोकेन्द्र पर शक करता था रामनिवास
सीओ धन्नाराम का कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया कि लोकेन्द्र पर रामनिवास शक करता था। किसी प्रेम प्रसंग के चलते रामनिवास उससे रंजिश रखने लगा था। इसी के चलते रविवार की रात धारदार हथियार से अकेले ने सोते लोकेन्द्र को मार दिया और फिर निकल गया। फिलहाल तो ऐसा लगता है कि पुलिस के पकडऩे के डर से संभवतया उसने आत्महत्या कर ली। राम निवास ने फंदा भी लोहे के कंटीले तारों का बनाया। मेडिकल बोर्ड से मंगलवार को दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। मामले की जांच अभी जारी रहेगी। अब रामनिवास ने किस हथियार से लोकेन्द्र की हत्या की, उसमें कोई और शामिल था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।