19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रघुवीर हत्या मामले का आरोपित मनेश दो दिन के रिमांड पर

राजस्थान के नागौर में रघुवीर हत्या मामले में जल्द मिल सकती है नागौर पुलिस को सफलता...

2 min read
Google source verification
Raghuveer Murder Case

Manesh, Guilty of Raghuveer murder case on remand for two days

नागौर. शहर के राठौड़ी कुआं के रघुवीर सांखला हत्या मामले में आरोपित मनेश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच अधिकारी नागौर वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि रघुवीर हत्या मामले में हिरासत में लिए गए आरोपित मनेश को रविवार को डेगाना लिंक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि लम्बे समय से चल रहे विवाद के चलते गत 16 मार्च को रघुवीर सांखला की राठौड़ी कुआं रोड पर माही दरवाजा क्षेत्र में आरोपितों ने दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस मामले के मुख्य आरोपित दिनेश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
दिनेश के करीब पहुंची पुलिस
राठौड़ी कुआं के रघुवीर सांखला की हत्या के मामले में गठित स्पेशल टीम आरोपित दिनेश के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो स्पेशल टीम बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लेगी। गौरतलब है कि लम्बे समय से चल रहे विवाद के चलते गत 16 मार्च को रघुवीर सांखला की राठौड़ी कुआं रोड पर माही दरवाजा क्षेत्र में आरोपितों ने दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हत्या के समय प्रयुक्त वाहन को जब्त कर एक अन्य आरोपित मनेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बार-बार बदल रहा लोकेशन
पुलिस सूत्रों के अनुसार रघुवीर की हत्या का मुख्य आरोपित दिनेश 16 मार्च को वारदात को अंजाम देने के बाद निकटवर्ती झोरड़ा गांव पहुंचा था। जहां से वह अपने किसी परिचित की मदद से संभवतया जयपुर भागने में सफल रहा। उसके आसाम के गुवाहाटी में होने की संभावना पर नागौर पुलिस की सूचना पर गुवाहाटी पुलिस ने वहां एक होटल पर दबिश दी लेकिन तब तक वह होटल से निकल गया। ऐसा माना जा रहा है कि वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपित बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।