26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर एडीएम व सीईओ सहित कई एसडीएम व तहसीलदार बदले

प्रहलाद सहाय नागा को नागौर एडीएम व रणजीत सिंह को सीईओ लगाया

2 min read
Google source verification
transfer_.jpg

Many SDMs and Tehsildars including Nagaur ADM and CEO changed

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग व राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर ने गुरुवार को आरएएस अधिकारियों व तहसीलदार नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए।

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार आरएएस अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा को नागौर एडीएम लगाया है, जबकि अशोक कुमार योगी को वन विभाग में शासन उप सचिव लगाया है। इसी प्रकार डीडवाना एडीएम श्योराम वर्मा को सीकर डीएसओ लगाया है। नागौर जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार का तबादला अलवर के जिला आबकारी अधिकारी पद पर किया गया है तथा उनके स्थान पर रणजीत सिंह को नागौर सीईओ लगाया है। इसी प्रकार नागौर के राजस्व अपील अधिकारी रिछपालसिंह बुरड़क को भरतपुर नगर निगम में आयुक्त लगाया है।
उपखंड अधिकारियों में डेगाना एसडीएम रमेश सिरवी को मावली लगाकर उनके स्थान पर डेगाना में रमेशचंद्र बहडि़या को एसडीएम लगाया है। इसी प्रकार गुलाबसिंह वर्मा को परबतसर एसडीएम व वर्तमान एसडीएम बलबीरसिंह को मौजमाबाद लगाया है। रूपनगढ़ से अभिलाषा को जायल एसडीएम के पद पर लगाया गया है, वहीं जायल से रामसिंह गुर्जर को छबड़ा भेजा है। इसी प्रकार नवलगढ़ से लाखाराम को मूण्डवा एसडीएम व मूण्डवा से अमिता मान को लूणी, लाडनूं एसडीएम के पद पर सुमन शर्मा को लगाते हुए सुप्रिया को मंडावा एसडीएम बनाया है। भीम से पूनम को मेड़ता एसडीएम लगाया है, जबकि मेड़ता से अर्चना चौधरी को आमेर सहायक कलक्टर लगाया है।

ढल्लान होंगी नागौर तहसीलदार

राजस्व मंडल अजमेर की ओर से किए गए तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश के अनुसार नागौर तहसीलदार रामेश्वरलाल गढ़वाल को बीकानेर लगाया है, जबकि उनके स्थान पर सिद्धमुख से बबीता ढल्लान को नागौर तहसीलदार लगाया है। मेड़ता की उप पंजीयक प्रीति चौहान को जयपुर लगाया है। इसी प्रकार मलसीसर से बजरंगलाल को जायल तहसीलदार, सांगरिया से विश्व प्रकाश चारण को मौलासर तहसीलदार, गिड़ा से बुधाराम सोऊ को मूण्डवा तहसीलदार, डीडवाना तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया को खाजूवाला, जबकि कोलायत से रामस्वरूप को डीडवाना तहसीलदार तथा छतरगढ़ से दीत्ति को मकराना तहसीलदार व मकराना से कृष्णा शर्मा को सांभर लगाया है। हिन्डोली से रामसिंह गुर्जर को मेड़ता तहसीलदार लगाया है।