
मकराना @ पत्रिका. दहेज में एक लाख रुपए व कार की मांग कर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता की रिपोर्ट पर मकराना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार कुचामन सिटी तहसील के हिरणी हाल बरवाली निवासी रेखा पुत्री जोधाराम जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी जुलाई 2017 में हिरणी निवासी रमेश पुत्र नेमाराम कलकला से हुई थी। परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद पति सहित ससुर नेमाराम, सास दुर्गा देवी, दादी सास जीवणी देवी, काका ससुर प्रकाश, काकी सास सुवा देवी कम दहेज लाने को लेकर उसे ताने देने लगे और एक लाख रुपए व कार लाने की मांग की।
आरोपी उससे मारपीट कर घंटों तक उसे कमरे बंद रखकर भूखा प्यासा रखते। करीब एक वर्ष पहले आरोपी उसे घर से निकालने लगे तो परिजनों को सूचना दी। पिता ने आकर आरोपियों को 20 हजार रुपए दिए। उसके बाद भी आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। उनसे अपने आभूषण मांगे तो ससुराल वालों ने देने से इंकार कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
17 Mar 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
