
Rajasthan Crime News: सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी करने वाली गैंग की 4 महिलाओं को मेड़ता सिटी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इन महिलाओं पर प्रदेश सहित अलग-अलग जगह कई धाराओं में मुकदमे दर्ज बताए।
थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि गैंग की 4 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया। दरअसल, 8 जनवरी को थाने में मेड़ता निवासी नमिता पत्नी सुरेंद्र टाक ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वो सब्जी सहित घरेलू सामान लेने के लिए माणक चौक बाजार गई थी। सामान के थैले में पर्स रखा हुआ था, जिसमें 1800 रुपए नकदी व अन्य सामान था। सामान लेकर घर जाते वक्त 3-4 औरतें मुझसे टकराई। कुछ समय बाद थैला देखा तो उसमें पर्स नहीं मिला।
इस प्रकरण में मेड़ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटैज जांचे और संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। रात्रि में तलाश की गई तो इस दौरान मोररा तिराहे पर खंडहर से 4 महिलाओं को पकड़ा। गहनता से पूछताछ की गई तो वारदात कबूल ली। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला में आने वाले कड़िया गांव निवासी राधिका (24) पत्नी चेतन सिसोदिया, जूली (24) पत्नी बादल सिसोदिया, रामकली (45) पत्नी मोहर सिसोदिया और ज्योति (40) पत्नी पदमसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दायमा ने बताया कि गिरफ्तार इन महिलाओं पर राजस्थान के केकड़ी, दौसा, नागौर जिले के मेड़ता के अलावा नई दिल्ली, मध्यप्रदेश के बोडा थाने, पंजाब राज्य के मुक्तसर थाने, हरियाणा के सिरसा और नील सहित कई स्थानों पर चोरी, नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इस तरह देती वारदात को अंजाम: गैंग से जुड़ी महिलाएं शातिर बताई। यह महिलाएं छोटे-बड़े कस्बों में अत्यधिक भीड़-भाड़े वाले क्षेत्र जैसे- बस स्टैंड, बैंक व बाजार जैसी जगहों पर आने-जाने वाले लोगों पर लगातार नजर रखकर अवसर पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देती है।
Published on:
10 Jan 2025 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
