
Nagaur JLN Hospital
नागौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्राम स्वराज अभियान में शामिल मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के विशेष सघन सत्र में नागौर जिले को भी शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान में जिले के वे गांव शामिल किए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक बीपीएल परिवार हैं और उनकी गर्भवती महिलाओं तथा दो साल तक की उम्र के बच्चे, अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। ऐसे बच्चों और महिलाओं को चिन्हित कर लिया गया है। अकेले नागौर जिले में विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कुल 196 बच्चों तथा 64 गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए जाएंगे।
24 गांवों में लगेंगे टीकाकरण सत्र
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने बताया कि अभियान में शामिल 24 गांवों में 27 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। अभियान में जिले के नागौर ब्लॉक के नाथावाड़ा, कनेतपुरा, सुरजाना, ढाकोरिया, कृष्णपुरा, बापोड़, खेतोलाव, मूंडवा ब्लॉक के खारड़ा, पारासरा, लालपा, रियांबड़ी ब्लॉक के बाडी घाटी, चम्पापुर, तथा डीडवाना ब्लॉक के निम्बीखुर्द, कोडिया व लाडनूं ब्लॉक का मानु गांव शामिल किया गया है। इसी प्रकार कुचामन ब्लॉक के कसारी, मकराना के सरनावड़ा, भैयाखुर्द, ईटावा खिंचिया, जायल के चावली, सोनेली, जानेवा तथा डेगाना ब्लॉक के चोसली और लंगौड़ गांव में भी वंचित नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे।
नौ बीमारियों से बचाव के लिए लगेंगे टीके
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. मोनिन्द्र शर्मा ने बताया कि अभियान में शामिल गांवों के दो वर्ष तक की उम्र के बच्चों को नौ बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो, टीबी, पीलिया, इन्फ्लूएन्जा, डिप्थिरिया, काली खांसी, टिटनस, रोटा डायरिया तथा खसरा से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।
यादव का प्रशिक्षण काल पूर्ण
भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी डॉ.अमित यादव का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद शुकवार को ओटीएस जयपुर के लिए कार्यमुक्त हो गए। डॉक्टर यादव ने नागौर में 17 जुलाई 201 को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्य ग्रहण किया था। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जिला रसद अधिकारी नागौर, नगर परिषद आयुक्त नागौर, सहायक कलक्टर मुख्यालय, विकास अधिकारी खींवसर सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम सहित जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
20 Apr 2018 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
